मंगलवार सुबह पटना शहर के रिफाइंड तेल के गोदाम में आग लग गई है. मंगल तालाब के पास तेल के गोदाम में लगी आग. 12 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
दमकल कर्मी काफी देर से आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रही है, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज है कि आग बुझाने में दिक्कत आ रही है.
#WATCH बिहार: पटना शहर के रिफाइंड तेल के गोदाम में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने का काम किया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/2WcFgt8AlG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2023
बताया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट के चलते लगी है. गोदाम के रिहायशी इलाके में होने के चलते आग बुझाने का काम मुश्किल हो रहा है. दमकल विभाग की पहली प्राथमिकता आग के रिहायशी इलाके में फैसले से रोकना है.
गनीमत यह रही कि जिस समय गोदाम में आग लगी उस समय कोई भी कर्मी गोदाम के अंदर नहीं था.