Thursday, January 22, 2026

कोरोना के बाद लौटी दीवाली की रौनक, त्योहार की खुशी में दमक रहा है देश

2019 के बाद एक बार फिर दीवाली पर डर और गम के बादलों की जगह खुशी और जश्न का खुमार नज़र आ रहा है. कोरोना के चलते 2020 और 2021 की दीवाली सूनी थी. लेकिन इस बार फिर से जगमग दीवाली की तस्वीरें देश के अलग-अलग हिस्सों से आने लगी है.

राजस्थान की राजधानी यानी पिंक सिटी जयपुर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. हवा महल से लेकर बाज़ार और सड़कें सभी रौशनी में नहा गए है.


इसी तरह महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी रोशनी का मेला लगा है. यहां दीपावली से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) को ढेर सारी लाइटों से जगमग किया गया है.


CSMT ही नहीं मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर भी दीपावली के जगमगाहट देखते ही बनती है. यहां रंग-बिरंगी लेजर लाइटों से पूरे इलाके को जगमग किया गया है.


महाराष्ट्र के बाद बात उत्तर प्रदेश की करें को यहाँ तो अयोध्या से लेकर वाराणसी तक दीवाली के भव्य जश्न की तैयारियां ज़ोर शोर से चल रही है. अयोध्या में सरयू घाट पर होने वाली आरती में अभी से श्रद्धालु का तांता लगने लगा है.


इतना ही नहीं अयोध्या में दीपोत्सव के जश्न में लेजर शो के जरिए दिखाई जा रही रामलीला तो सबसे ज्यादा मनमोहक है.


देश में जहां रोशनी की धूम है वहीं बिहार की राजधानी पटना में इको-फ्रेंडली दिए और सजावट के सामान का ट्रेंड चल रहा है. यहां के जागरुक ग्राहक दीवाली की खुशी के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने के लिए मिलकर कदम उठाने की बात कर रहे है.


उत्तर भारत की तरह ही दक्षिण भारत में भी दीवाली की धूम है. तमिलनाडु में दीपावली से पहले धनतेरस के मौके पर मदुरै के विलक्कुथून में पैर रखने को जगह नहीं बची थी. यहां खरीदारी के लिए लोगों जबरदस्त जुनून देखने को मिला.

Latest news

Related news