Monday, December 23, 2024

Abdul Bari Siddiqui: अब्दुल बारी के बयान “देश में माहौल ठीक नहीं” पर सियासी घमासान, JDU-RJD साथ, बीजेपी ने कहा देशद्रोह का मुकदमा हो दर्ज

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरजेडी के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दकी (Abdul Bari Siddiqui) का एक बयान राजनीति सरगर्मी को बढ़ा रहा है. पिछले दिनों पटना के एक कार्यक्रम में सिद्दकी ने अपने भाषण में कहा था कि देश का माहौल खराब हो चुका है. उन्होंने कहा, “मैने अपने विदेश में रहने वाले बच्चों से कहा है कि अगर जहां हैं वहां की नागरिकता मिलती है तो ले लें अब देश का माहौल रहने लायक नहीं रहा है”

क्या है अब्दुल बारी सिद्दकी का पूरा बयान

पटना के एक कार्यक्रम में बोलते हुए बिहार के पूर्व वित्त मंत्री और आरजेडी नेता ने कहा कि ‘मेरा एक बेटा है और एक बेटी, बेटा हावर्ड में पढ़ रहा है. बेटी लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पास आउट है. तो जो देश का माहौल है अब आप कहेंगे की आप खुद हो यहां, तो हमने कहा अपने बेटा बेटी को कि नौकरी कर लो उधर ही. अगर नागरिकता भी मिले तो ले लेना. अब इंडिया में माहौल नहीं रह गया है, तुम लोग झेल पाओगे की नहीं झेल पाओगे. आप समझ सकते है कि कितनी तकलीफ से आदमी ये बात अपने बाल बच्चों को कहेगा की अपना मादरे वतन, अपनी मातृभूमि को छोड़ दो. ये दौर आ गया है.’

ये भी पढ़े- Piyush Goyal: पीयूष गोयल की बिहार पर की गई टिप्पणी से नाराज़ RJD-JDU के सांसदों का संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन

अब्दुल बारी सिद्दकी के बयान से सहमत है वीरंद्र यादव

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने अब्दुल बारी सिद्दकी (Abdul Bari Siddiqui) के बयान को सही बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दो जगह हारी और एक जगह उसने अपनी सरकार बचाई पर मीडिया में सिर्फ गुजरात-गुजरात होता रहा.

तेजस्वी यादव ने भी नहीं किया बारी के बयान का खंडन

वहीं विहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीधे-सीधे अब्दुल बारी सिद्दकी (Abdul Bari Siddiqui) के बयान का समर्थन तो नहीं किया पर उन्होंने कहा कि देश में किसान, नौजवान और जवान सभी परेशान है. चीन पर सरकार की कोई रणनीति नहीं है. जो जवान वहां लड़ रहे है 4 साल बाद उनका क्या होगा.

अब्दुल बारी जैसे नेता देश को बदनाम कर रहे है-बीजेपी विधायक

संसद में पीयुष गोयल के बिहार के अपमान वाले बयान पर गिरी बीजेपी के लिए अब्दुल बारी सिद्दकी (Abdul Bari Siddiqui) का बयान राहत लेकर आया है. बीजेपी ने आरजेडी नेता पर हमला करते हुए कहा कि ऐसे लोग देश को बदनाम कर रहे है. बिहार के पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि 40 साल से जिस देश की जनता ने आपको चुना उसपर आप सवाल उठा रहे हैं. वही, बीजेपी विधायक कुमार शैलेंद्र ने अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर कहा कि आरजेडी के कद्दावर नेता का ऐसा बयान शर्मसार करने वाला है. उन्होंने अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) के बयान को देश विरोधी बताया और कहा कि उनपर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news