बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरजेडी के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दकी (Abdul Bari Siddiqui) का एक बयान राजनीति सरगर्मी को बढ़ा रहा है. पिछले दिनों पटना के एक कार्यक्रम में सिद्दकी ने अपने भाषण में कहा था कि देश का माहौल खराब हो चुका है. उन्होंने कहा, “मैने अपने विदेश में रहने वाले बच्चों से कहा है कि अगर जहां हैं वहां की नागरिकता मिलती है तो ले लें अब देश का माहौल रहने लायक नहीं रहा है”
क्या है अब्दुल बारी सिद्दकी का पूरा बयान
पटना के एक कार्यक्रम में बोलते हुए बिहार के पूर्व वित्त मंत्री और आरजेडी नेता ने कहा कि ‘मेरा एक बेटा है और एक बेटी, बेटा हावर्ड में पढ़ रहा है. बेटी लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पास आउट है. तो जो देश का माहौल है अब आप कहेंगे की आप खुद हो यहां, तो हमने कहा अपने बेटा बेटी को कि नौकरी कर लो उधर ही. अगर नागरिकता भी मिले तो ले लेना. अब इंडिया में माहौल नहीं रह गया है, तुम लोग झेल पाओगे की नहीं झेल पाओगे. आप समझ सकते है कि कितनी तकलीफ से आदमी ये बात अपने बाल बच्चों को कहेगा की अपना मादरे वतन, अपनी मातृभूमि को छोड़ दो. ये दौर आ गया है.’
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरजेडी के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दकी पिछले दिनों पटना के एक कार्यक्रम में कहा कि देश का माहौल खराब हो चुका है. “मैने अपने विदेश में रहने वाले बच्चों से कहा है कि अगर वहां की नागरिकता मिलती है तो ले लें अब देश का माहौल रहने लायक नहीं रहा है.” pic.twitter.com/bqRTBHadkb
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 23, 2022
अब्दुल बारी सिद्दकी के बयान से सहमत है वीरंद्र यादव
जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने अब्दुल बारी सिद्दकी (Abdul Bari Siddiqui) के बयान को सही बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दो जगह हारी और एक जगह उसने अपनी सरकार बचाई पर मीडिया में सिर्फ गुजरात-गुजरात होता रहा.
RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दकी के बयान, “देश का मौहोल रहने लायक नहीं रहा” पर जेडीयू नेता और उर्जा मंत्री ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने ठीक कहा है. #Abdulbarisiddiqui #BiharNews pic.twitter.com/eRAxyDnn2u
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 23, 2022
तेजस्वी यादव ने भी नहीं किया बारी के बयान का खंडन
वहीं विहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीधे-सीधे अब्दुल बारी सिद्दकी (Abdul Bari Siddiqui) के बयान का समर्थन तो नहीं किया पर उन्होंने कहा कि देश में किसान, नौजवान और जवान सभी परेशान है. चीन पर सरकार की कोई रणनीति नहीं है. जो जवान वहां लड़ रहे है 4 साल बाद उनका क्या होगा.
RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दकी के बयान, “देश का माहौल रहने लायक नहीं रहा” पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीधा तो जवाब नहीं दिया पर कहा कि किसान से लेकर जवान तक परेशान है. #TejashwiYadav #Abdulbarisiddiqui #BiharNews pic.twitter.com/oqluFnt1gU
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 23, 2022
अब्दुल बारी जैसे नेता देश को बदनाम कर रहे है-बीजेपी विधायक
संसद में पीयुष गोयल के बिहार के अपमान वाले बयान पर गिरी बीजेपी के लिए अब्दुल बारी सिद्दकी (Abdul Bari Siddiqui) का बयान राहत लेकर आया है. बीजेपी ने आरजेडी नेता पर हमला करते हुए कहा कि ऐसे लोग देश को बदनाम कर रहे है. बिहार के पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि 40 साल से जिस देश की जनता ने आपको चुना उसपर आप सवाल उठा रहे हैं. वही, बीजेपी विधायक कुमार शैलेंद्र ने अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर कहा कि आरजेडी के कद्दावर नेता का ऐसा बयान शर्मसार करने वाला है. उन्होंने अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) के बयान को देश विरोधी बताया और कहा कि उनपर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए.
RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दकी के बयान, “देश का मौहोल रहने लायक नहीं रहा” पर बिहार के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा है कि 40 साल से जिस देश की जनता ने आपको चुना उसपर आप सवाल उठा रहे हैं .#Abdulbarisiddiqui #BiharNews pic.twitter.com/xdkDqrHfsX
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 23, 2022