Thursday, November 20, 2025

Police atrocity: आंदोलनकारी किसानों पर पुलिस का जुल्म, चोरों की तरह घरों में घुस की मार-पीट, महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख़्शा

- Advertisement -

बक्सर में पुलिसिया अत्याचार (Police atrocity) की एक नई बानगी देखने को मिली. पुलिस रात के अंधेरे में चोरों की तरह घरों में घुसी और जो सामने मिला उसको पीटना शुरु कर दिया. पुलिस ने सो रही महिलाओं और बच्चों पर लाठियां बरसाई. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें पुलिस वाले महिलाओं और बच्चों को कड़ाके की ठंड में डंडे मारते नज़र आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आ रहे दुनिया भर के निवेशक: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

किसान आंदोलनकारियों के घर घुसी पुलिस

घटना बक्सर के मुफसिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात जिन घरों में पुलिस घुसी वो किसान आंदोलनकारियों के है. पुलिस कार्रवाई (Police atrocity) के नाम पर जिन घरों में घुसी उसमें से आधे घरवालों ने अपने दरवाज़े भी नहीं खोले थे पुलिस दीवार फांदकर घर में घुसी. वो भी रात के अंधेरे में

चौसा थर्मल पावर पर चल रहा है प्रदर्शन

असल में पुलिस ने उन किसान परिवारों को निशाना बनाया (Police atrocity) जिनके परिजन चौसा थर्मल पावर पर हो रहे प्रदर्शन में शामिल थे. आपको बता दें बीते दो दिनों से चौसा थर्मल पावर पर किसान थर्मल पावर प्लांट के दी गई अपनी ज़मीन के बढ़े मुआवज़े की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. पुलिस पिछले दो दिनों से उन्हें रोक रही है. जिसके बाद भी यह प्रदर्शन जारी है. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया है चोरों की तरह आधी रात में इनके घरों में घुस गई. इस घटना का वीडियों वायरल हो रहा है.

बिहार सरकार को देना है मुआवजा

जानकारी के मुताबिक किसान थार्मल पावर के लिए ली गई अपनी जमीन के मुआवजे के लिए धरना दे रहे है. उनकी ज़मीन का बढ़ा हुआ मुआवजा बिहार सरकार को देना है. जिसे शायद सरकार देना नहीं चाहती है. क्योंकि अगर यहां उसने बढ़ा मुआवजा दिया तो उसे हर विकास कार्य के ली गई ज़मीन पर बढ़ा मुआवजा देना पड़ सकता है. इस लिए माना जा रहा है कि सरकार पुलिसियां डर (Police atrocity) दिखा कर किसानों को खामोश कराना चाहती है.

अत्याचार के बाद अब हो रही है जांच की बात

रात चोरों की तरह घर में घुस कर मारपीट करने वाली पुलिस के अधिकारी बक्सर एसपी मनीष कुमार का कहना है कि उनको ये नहीं पता कि वहां क्या हुआ. उन्होंने कहा कि पुलिस पार्टी रेड के लिए गई थी लेकिन वहां क्या हुआ वो नहीं जानते. जो वीडियो सामने आए हे उनके आधार पर जांच की जा रही है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news