Tuesday, July 22, 2025

Rakhi Sawant: पुलिस हिरासत में राखी सावंत, शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर दी जानकारी

- Advertisement -

अभिनेत्री राखी सावंत को अंबोली पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा की शिकायत पर राखी सावंत (Rakhi Sawant) के खिलाफ कार्रवाई की है. आपको बता दें शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत पर आरोप लगाया था कि, “राखी उसे बदनाम कर रही थीं और उसके अश्लील वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन प्रसारित कर रही थीं.”

ये भी पढ़ें-WFI controversy: दूसरे दिन भी पहलवानों का प्रदर्शन जारी, कांग्रेस का PM पर हमला, क्या BJP से बेटियों को बचाना है?

शर्लिन ने राखी की गिरफ्तारी की जानकारी ट्वीट कर दी. शर्लिन ने अपने टेवीट में लिखा, राखी (Rakhi Sawant) को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने यह भी बताया कि राखी सावंत की अग्रिम जमानत अर्जी भी खारिज कर दी गई है.

शर्लिन ने ट्वीट किया, ” अंबोली पुलिस ने FIR 883/2022 के संबंध में राखी सावंत (Rakhi Sawant) को गिरफ़्तार किया। कल राखी सावंत की ABA 1870/2022 को मुंबई सत्र न्यायालय ने खारिज कर दिया था। ”

राखी को आज अपनी डांस एकेडमी लॉन्च करनी थी

खबर है कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) गुरुवार को अपनी डांस एकेडमी लॉन्च करने वाली थीं. लेकिन शर्लिन की शिकायत के बाद अब राखी से अंबोली पुलिस पूछताछ कर रही है और उसे हिरासत में लिया गया है.

एक साल से चल रहा है राखी और शर्लिन का झगड़ा

आपको बता दें राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने मीडिया के सामने शर्लिन को एक ‘पॉर्न स्टार’ बताया था. राखी ने शर्लिन की कथित तस्वीरें और वीडियो भी मीडिया को दिखाए थे. जिससे नाराज़ शर्लिन ने पिछले साल भी राखी सावंत के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news