Tuesday, September 26, 2023

कुल्लू में प्रोटोकॉल से निकल कर भीड़ के बीच पहुंचे पीएम मोदी….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशहरा के असवर पर देव भूमि हिमाचल में हैं.यहां पीएम ने राज्य को 3650 करोड़ की परियोजनाएओं की सौगात दी. 1470 करोड़ रुपये की लागत से बने एम्स का उद्घाटन किया.इसके बाद पीएम मोदी   विश्वप्रसिद्ध कुल्लू के दशहरे देखने पहुंच गये. हजारों लोंगे बाच पीएम मोदी ने भीड़ में घुसकर भगवान रधुनाथ का आशीर्वाद लिया.पीएम यहां करी 51 मिनट तक रुके. पीएम को साथ हिमाचल के सीएम भी मौजूद थे.

ये पहला मौका है जब पीएम मोदी कुल्लू के दशहरे में हिस्सा लेने हिमाचल गये हैं. हिमाचल पहुंचते ही पीएम को जोरदार स्वागत हुआ.

https://www.facebook.com/100072412174036/videos/659052845522156/

Latest news

Related news