Monday, July 7, 2025

IndiGo Patna flight: दिल्ली-पटना फ्लाईट में मार-पीट, शराबियों ने एयरहोस्टेस से की छेड़छाड़, पायलेट को पीटा

- Advertisement -

फिर एक बार शराबियों के फ्लाइट में हंगामा करने की ख़बर आई है. घटना रविवार रात की है. बताया जा रहा है कि इंडिगो (IndiGo Patna flight) की दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट में ये हंगामा हुआ. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में शराब के नशे में एक यात्री ने एयर होस्टेस और पायलट के साथ मारपीट की.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 जो दिल्ली से पटना के लिए उड़ान पर थी उसमें हंगामा हुआ. दिल्ली से इंडिगो फ्लाइट (IndiGo Patna flight) में सवार हुए तीन युवक पूरी तरह शराब के नशे में थे. फ्लाइट में बैठते ही तीनों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया जब फ्लाइट के अंदर मौजूद एयर होस्टेस में हंगामा कर रहे शराबियों को समझाने की कोशिश की तो ये लोग उसी से उलझ गए उसके साथ बदसलूकी और छेड़खानी करने लगे. इतना ही नहीं इन लोगों ने पायलट से भी मारपीट की. यह पूरी घटना रविवार देर रात की है.

ये भी पढ़ें- Cold Wave: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी, दिल्ली में विजिबिलिटी हुई ज़ीरो

एयर होस्टेस से की छेड़खानी

बताया जा रहा है कि इंडिगों फ्लाइट (IndiGo Patna flight) में दिल्ली से ही शराब पीकर सवार हुए तीनों युवकों के नाम रोहित कुमार, नितिन कुमार और पिंटू कुमार है. यह तीनों बिहार के रहने वाले हैं. ये पूरी तरह लोग नशे में धुत थे. इन्होंने फ्लाइट में चढ़ते ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद फ्लाइट में सवार दूसरे लोगों ने जब इसकी शिकायत एयर होस्टेस से करी और फिर एयर होस्टेस ने इन लोगों को समझाने का कोशिश किया तो यह तीनों उसके साथ भी छेड़खानी करने लगे.

एक शराबी हुआ फरार

पायलट ने इसकी जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसफ को दी. जिसके बाद इनके पटना पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर निकलने से पहले ही रोका गया. इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी पर जिनसे सवाल किया गया तो ये लोग खुद को बिहार की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का खास आदमी बताया. हालांकि इस बीच तीसरा साथी पिंटू मौका ताड़ कर वहां से फरार हो गया.

बताते चलें कि, इस घटना की जानकारी CISF की तरफ से एयरपोर्ट थाना और पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर इंडिगो फ्लाइट (IndiGo Patna flight) के कैप्टन ने इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. इस लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने रोहित और नितिन कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ थाना ले गई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news