Monday, November 17, 2025

पाकिस्तान: नए आर्मी चीफ आसिम मुनीर की नियुक्ति की सिफारिश पर राष्ट्रपति इमरान खान से सलाह-मशवरा के बाद करेंगे हस्ताक्षर

- Advertisement -

गुरुवार दोपहर पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ के नाम का ऐलान किया गया. प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने जनरल आसिम मुनीर को पाकिस्तान का नए सेना अध्यक्ष बनाने का एलान किया. आसिम मुनीर जनरल बाजवा की जगह लेंगे.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आर्मि चीफ के साथ-साथ ज्‍वाइंट चीफ्स ऑफ स्‍टाफ कमेटी के नए अध्‍यक्ष के नाम का भी एलान किया. लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को नया CJCSC बनाने पर प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने अपनी सहमति दे दी है. पिछले कई दिनों से पाकिस्तान में नए सेनाध्‍यक्ष के चुनाव को लेकर अटकले लगाई जा रही थी. प्रधानमंत्री के सामने सेना के 6 सीनियर कमांडर का नाम रखा गया था जिसमें से उन्होंने ले. जनरल असीम मुनीर पर अपनी सहमति जताई है.

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी इमरान खान से सलाह-मशवरा करने लाहौर पहुंचे हैं
हलांकि अभी मुनीर की नियुक्ति में एक अड़चन बाकी है. राष्ट्रपति को मुनीर के नाम पर मोहर लगानी है. सरकार कह चुकीं है कि राष्ट्रपति को सेना अध्यक्ष के पद पर सियासत नहीं करनी चाहिए और प्रधानमंत्री की सिफारिश को मंजूरी दे देनी चाहिए.
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि एक दिन पहले ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि सेना अध्यक्ष की नियुक्ति से पहले राष्ट्रपति उनकी सलाह ज़रुर लेंगे.
खबर है कि अगले सेना प्रमुख और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (CJCSC) के अध्यक्ष के लिए प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ के नामांकन की सिफारिश मिलने के चंद घंटों बाद, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी पीटीआई प्रमुख इमरान खान के साथ बैठक के लिए लाहौर पहुंचे है.
डॉन न्यूज टीवी के मुताबिक, राष्ट्रपति अल्वी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से जमान पार्क स्थित उनके आवास पर मिलेंगे. इमरान खान अपने पर हुए हमले के बाद से लाहौर में इलाज करा रहे हैं.

बाजवा के करीबी है मुनीर
ले. जनरल असीम मुनीर पाकिस्तानी सेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी होने के साथ साथ वर्तमान अर्मी चीफ बाजवा के करीबी भी बताएं जा रहे है. सूत्रों का कहना है कि जो नामों की लिस्ट आर्मी की तरफ से भेजी गई थी उसमें मुनीर का नाम सबसे ऊपर था.
मुनीर 2017 में डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस रह चुके हैं. वो साल 2018 में 8 महीने के लिए ISI चीफ भी रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news