Monday, April 28, 2025

Nitish Kumar हैं ‘दुशासन”,द्रौपदी का किया है चीरहरण

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar ने बीते दिनों विधानसभा में योन क्रियाओं को लेकर ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ की थी.जिसकी वजह से उनके बयान पर अभी तक सियासत गरमाई हुई है.अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार को बिहार का ‘दुशासन’ बताया है. नित्यानंद राय ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी जमकर भड़ास निकाली.

Nitish Kumar
Nitish Kumar

Nitish Kumar की बातें जैसे द्रौपदी का चीरहरण

पटना में गोवर्धन पूजा महोत्सव को लेकर यदुवंशी सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में नित्यानंद राय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.जनता से बात करते हुए उन्होंने भी नीतीश कुमार के भाषण पर तंज कसा .यहां उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. नित्यानंद राय ने कहा कि कुछ दिन पहले बिहार विधानसभा में द्रौपदी का चीरहरण हुआ.इतना ही नहीं उस चीरहरण को तेजस्वी यादव चुपचाप देखते रहे.उन्होंने आगे कहा कि हमारी मां-बहनों के लिए नीतीश कुमार ने जिन शब्दों का प्रयोग किया वो द्रौपदी के चीरहरण जैसा है.तेजस्वी जी मैं आपसे पूछना चाहता हूं, अगर थोड़ी भी आप में अक्ल होती कि हम भगवान श्रीकृष्ण के वंश में जन्म लिए हैं, तो नीतीश का हाथ थामकर बोलते की रुक जा नीतीश, मैं द्रौपदी का चीरहरण नहीं होने दूंगा… लेकिन आपने उस दुशासन का साथ दिया. आपने भी बड़ा पाप किया हैबिहार और देश की जनता आपको माफ नहीं कर सकती.

इंडिया गठबंधन की हवा निकल गई

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार को देर से ही सही लेकिन धीरे-धीरे समझ में आ गया है कि जो विपक्षी एकता मुहिम का आगाज उन्होंने किया था वह ध्वस्त हो चुका है.मुहिम की हवा कांग्रेस पार्टी ने ही निकाल दी है.नीतीश कुमार को इतना समझ में आ गया है कि राजद के साथ गठबंधन का मतलब गुंडाराज और जंगलराज को बढ़ावा देना है. विधानसभा में अपने खास अंदाज में टिपप्णी के बाद नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news