Friday, November 8, 2024

Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में सभी 68 यात्री और 4 क्रू को मृत माना गया, सोमवार को नेपाल में राष्ट्रीय शोक घोषित

नेपाल ने सोमवार को राष्ट्रीय शोक का एलान किया है. रविवार को कास्की जिले में हुए विमान हादसे के पीड़ितों के लिए इस शोक का एलान किया गया है. उप प्रधानमंत्री बिष्णु पौडेल ने कैबिनेट के फैसले का एलान करते हुए कहा कि सरकार ने सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.

अब तक निकाले गए 35 शव

नयागांव में दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान के मलबे से बचावकर्मियों ने अब तक 35 शव निकाले हैं.
नेपाल सरकार ने विमान दुर्घटना (Nepal Plane Crash) का शिकार अधिकांश यात्रियों को मृत मान लिया है. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड विमान दुर्घटना के बाद खोज और बचाव अभियान का जायजा लेने रविवार शाम पोखरा रवाना हो गए. सरकार ने हादसे की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय टीम का भी गठन कर दिया है.

कब और कैसे हुआ हादसा

रविवार सुबह करीब ग्यारह बजे येती एयरलाइंस का काठमांडू से पोखरा जाने वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त (Nepal Plane Crash) हो गया. विमान ने सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर काठमांडू से उड़ान भरी थी. रडार से हटने से पहले विमान ने सुबह 10.50 बजे कंट्रोल टावर से संपर्क भी किया. विमान को चीनी सहायता से बने नवनिर्मित पोखरा हवाईअड्डे पर उतरना था. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान ही विमान में आग लग गई. जिसके बाद विमान नयागांव में दुर्घटनाग्रस्त (Nepal Plane Crash) हो गया. दुर्घटना ग्रस्त विमान येती एयरलाइंस का एटीआर 72 विमान था.

ये भी पढ़ें- Budget 2023: वित्त मंत्री को आई मध्यम वर्ग की याद, कहा- “मैं भी मध्यमवर्ग से हूं, उनका दबाव समझती हूं”

5 भारतीय भी हुए हादसे का शिकार

येती एयरलाइंस के प्रवक्ता ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि हादसा पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच हुए. हादसे (Nepal Plane Crash) के समय विमान में कुल 72 लोग सवार थे जिसमें 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स थे.
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोगों में 53 नेपाली, पांच भारतीय, चार रूसी, एक आयरिश, एक ऑस्ट्रेलियाई, एक अर्जेंटीना, दो कोरियाई और एक फ्रांसीसी यात्री शामिल है.
हादसे के बाद पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को रविवार सभी आने और जाने वाली उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news