नेपाल ने सोमवार को राष्ट्रीय शोक का एलान किया है. रविवार को कास्की जिले में हुए विमान हादसे के पीड़ितों के लिए इस शोक का एलान किया गया है. उप प्रधानमंत्री बिष्णु पौडेल ने कैबिनेट के फैसले का एलान करते हुए कहा कि सरकार ने सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.
#WATCH ये वीडियो नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से है जहां आज एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। pic.twitter.com/wY0Elsep1R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2023
अब तक निकाले गए 35 शव
नयागांव में दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान के मलबे से बचावकर्मियों ने अब तक 35 शव निकाले हैं.
नेपाल सरकार ने विमान दुर्घटना (Nepal Plane Crash) का शिकार अधिकांश यात्रियों को मृत मान लिया है. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड विमान दुर्घटना के बाद खोज और बचाव अभियान का जायजा लेने रविवार शाम पोखरा रवाना हो गए. सरकार ने हादसे की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय टीम का भी गठन कर दिया है.
नेपाल के कास्की जिले के पोखरा क्षेत्र में एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई।
मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर के.सी. ने पुष्टि की है कि अब तक 30 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।#PokharaAirport #Nepal #YetiAirlines pic.twitter.com/EAFUORZzXX
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 15, 2023
कब और कैसे हुआ हादसा
रविवार सुबह करीब ग्यारह बजे येती एयरलाइंस का काठमांडू से पोखरा जाने वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त (Nepal Plane Crash) हो गया. विमान ने सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर काठमांडू से उड़ान भरी थी. रडार से हटने से पहले विमान ने सुबह 10.50 बजे कंट्रोल टावर से संपर्क भी किया. विमान को चीनी सहायता से बने नवनिर्मित पोखरा हवाईअड्डे पर उतरना था. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान ही विमान में आग लग गई. जिसके बाद विमान नयागांव में दुर्घटनाग्रस्त (Nepal Plane Crash) हो गया. दुर्घटना ग्रस्त विमान येती एयरलाइंस का एटीआर 72 विमान था.
ये भी पढ़ें- Budget 2023: वित्त मंत्री को आई मध्यम वर्ग की याद, कहा- “मैं भी मध्यमवर्ग से हूं, उनका दबाव समझती हूं”
5 भारतीय भी हुए हादसे का शिकार
येती एयरलाइंस के प्रवक्ता ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि हादसा पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच हुए. हादसे (Nepal Plane Crash) के समय विमान में कुल 72 लोग सवार थे जिसमें 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स थे.
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोगों में 53 नेपाली, पांच भारतीय, चार रूसी, एक आयरिश, एक ऑस्ट्रेलियाई, एक अर्जेंटीना, दो कोरियाई और एक फ्रांसीसी यात्री शामिल है.
हादसे के बाद पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को रविवार सभी आने और जाने वाली उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है।