Thursday, January 29, 2026

Motihari में Gas Cylinder Fire से दीवाली से पहले पसरा मातम

मोतिहारी:Motihari में Gas Cylinder Fire की वजह से धनतेरस से पहले बड़ा हादसा हो गया है. यहां खाना बनाने के दौरान गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई. मोतिहारी के पखनहिया गांव में गुरुवार को आग लगने से करीब दो दर्जन लोग पूरी तरह से झुलस गए हैं. इस घटना से पूरे इलाके मे हड़कंप मच गया . आग में लोगों के झुलसने की खबर है.

 Motihari Gas Cylinder Fire
Motihari Gas Cylinder Fire

Motihari में Gas Cylinder Fire :घर मे हो रही थी गैस लीक

बताया जा रहा है कि पखनहिया के वार्ड नम्बर 2 में अच्छे लाल साह के घर में गैस सिलेंडर लीक हो रहा था जिसके बाद सिलेंडर को घर से बाहर निकाल दिया गया. फिर कुछ देर बाद सिलेंडर को वापस घर में ले जाकर गैस जलाया गया जिससे आग लग गई. आग पूरे घर में फैल गई और यह दर्दनाक हादसा हुआ. आग की चपेट में आने से करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों पलनवा पुलिस के सहयोग से रक्सौल, रामगढ़वा के साथ ही बेतिया GMCH में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने किया मुआयना

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गांव में पहुंचकर राहत कार्य चला रही है.अच्छेलाल साह के घर में गैस सिलेंडर रिसाव से आग लगी थी, जिसमें अच्छेलाल की पत्नी और उनकी बहू झुलसी हैं. वहीं बाकी लोग उन्हें बचाने की कोशिश में आग के चपेट में आ गए. वहीं पड़ोस के एक ही घर में चार लोग झुलसे हैं.

 

 

Latest news

Related news