अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ,पटना
पटना : बिहार सरकार ने राज्य के 2 आईपीएस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. गृह विभाग ने इससे जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी है.
डीजीपी से जालसाजी के मामले में शामिल गया के एसएसपी रह चुके आदित्य कुमार को सरकार ने निलंबित कर दिया है. पिछले दिनों आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. इस मामले में अब एसपी दयाशंकर के ऊपर गाज गिर गई है और सरकार ने उन्हें भी सस्पेंड कर दिया है.
आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार को निलंबन अवधि में मुख्यालय से अटैच किया गया है. डीजीपी एसके सिंघल के साथ जालसाजी करने वाले अभिषेक अग्रवाल को आर्थिक अपराध इकाई ने गिरफ्तार किया था. आर्थिक अपराध इकाई ने इस मामले में अभिषेक अग्रवाल के अलावा आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार पर नकेल कस दी है.