पटना: लैंड फॉर जॉब Land For Job मामले में लालू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अमित कात्याल नाम के शख्स की ईडी ने गिरफ्तारी की है.ईडी का दावा है कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में अमित कात्याल ने लालू प्रसाद की ओर से उम्मीदवारों से कई प्लॉट हासिल किए थे.केंद्रीय एजेंसी ने 11 नवंबर को मनी लॉन्ड्री एक्ट पीएमएलए के तहत अमित कात्याल को पहले हिरासत में लिया और बाद में गिरफ्तार कर लिया था.
Land For Job क्या है मामला ?
ये घोटाला उस समय का है जब लालू प्रसाद यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री थे. आरोप है कि 2004 से 2009 तक भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनों में ग्रुप डी पदों पर कई लोगों को नियुक्त किया गया था और इसके बदले में नौकरी पाने वाले कर्मचारियों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेल मंत्री प्रसाद के परिवार के सदस्यों और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को ट्रांसफर की थीं.
दो महीने से पूछताछ से बच रहे थे
दिल्ली की अदालत बाद अमित कात्याल को 16 नवंबर तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया. ईडी के मुताबिक जांच में पाया गया कि अमित कात्याल एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी के निदेशक थे, जब उम्मीदवारों से भूखंड लालू प्रसाद की ओर से कंपनी ने हासिल किया था.बयान में यह भी कहा गया है कि भूमि अधिग्रहण के बाद कंपनी के शेयर 2014 में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को ट्रांसफर कर दिए गए थे. ईडी के मुताबिक, अमित कात्याल आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबी हैं और लगभग दो महीने से मामले में पूछताछ के लिए समन से बच रहे हैं.