Kathua Second terrorist killed: जम्म कश्मीर के कठुआ में कल रात हमला करने वाले दो आतंकियों में से दूसरे आतंकी को भी सुरक्षाबलों ने ढ़ेर कर दिया है. कल रात से लगातार भागे हुआ आतंकी को ढूंढ़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा था . दूसरे आतंकी को ढेर करने के साथ ही सुरक्षा बलों ने कठुआ में मंगलवार रात हमला करने वाले दोनों आतंकियों को मार गिराया है .
Kathua Second terrorist killed : मारे गये आतंकी के पास से बरामद हुआ पाकिस्तानी सामान
सर्च आपरेशन के दौरान एनकाउंटर में मारे गये दूसरे आतंकी की मौत के बाद जब उसके सामान की तलाशी की गई तो उसके बैगपैक से कई पाकिस्तानी समान बरामद हुआ है. मारे गये आतंकी के बैग से एक लाख भरतीय रुपया कैश, तीन ग्रैनेड, पाकिस्तान में बना चाकलेट, चना और चपाती मिला है. इसके साथ पाकिस्तान मे बनी कुछ दवाइयां और सिरिंज भी मिले हैं. दवाइयां पेन किलर्स है जो कहीं चोट लग जाने पर दर्द कम करने के लिए रखी गई थीं.

इसके अलावा A4 बैटरियो के दो पैक भी मिले हैं. इन सामानों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आतंकी पूरी तैयारी से रेकी के बाद इलाके में घुसे थे और अपने खाने पीने और किसी मुश्किल में फंस जाने या चोट लग जाने पर अपनी दवाइयां भी साथ लेकर चल रहे थे.
य़े भी पढ़े :- J&K Terror Attack : जम्मू-कश्मीर में 3 दिन में तीन आतंकी हमले,क्या पीछे छुपा है किसी गहरी साजिश का संकेत ?