एक बार फिर डब्ल इंजन की सरकार वाले दो प्रदेश आमने-सामने खड़े नज़र आ रहे है. कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद बढ़ता ही जा रहा है. दोनों ही राज्यों में एक दूसरे के वाहनों को टारगेट करने की खबर आ रही है. पहले कर्नाटक के बेलगावी में महाराष्ट्र नंबर वाले ट्रकों को रोककर उन पर पथराव और काली स्याही लगाने की खबर आई. फिर इसके विरोध में मंगलवार को पुणे में शिव सैनिकों ने कर्नाटक की बसों को निशाना बनाया. ख़बर है कि कर्नाटक पुलिस ने ST महामंडल की बेलगावी में आने से यह कहकर मना किया है कि यहां बस पर पथराव हो सकता है.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई से की बात
मंगलवार सीमा विवाद को लेकर हालात बिगड़ते देख महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई से बात की है. फडणवीस ने कर्नाटक के सीएम से बेलगावी के पास हिरेबगवाड़ी में हुई घटनाओं पर नाराजगी जताई. वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उन्हें आश्वासन दिया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शरद पवार ने पीएम के हस्तक्षेप की मांग की
इस मामले पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने को कहा है. मंगलवार को एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि ये विवाद लंबे समय से चल रहा है. मुख्यमंत्रियों के बात करने से कुछ नहीं होगा. अगर इसी तरह महाराष्ट्र की गाड़ियों को टारगेट किया जाता रहा और अगले 24 घंटों में हालात नहीं सुधरते हैं तो आगे जो कुछ भी होगा उसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र और कर्नाटक सरकार की होगी.
एनसीपी चीफ ने इस मुद्दे पर किसी को भी महाराष्ट्र धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए. उन्होंने सीएम शिंदे से इस मामले में ठोस फैसला लेने और सभी पार्टियों से बात करने की सलह भी दी. शरद पवार ने कहा संसद का सत्र शुरू होने वाला है, मैं सभी पार्टी के सांसदों से एक साथ आने की अपील करता हूं.
कहा से शुरु हुआ मामला
कर्नाटक और महाराष्ट्र में पहले से ही अंतर्राज्यीय सीमा को लेकर विवाद चल रहा था. उसपर बेलगावी में एक हफ्ते पहले एक छात्र की पिटाई के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरु हो गए. आरोप था कि कॉलेज फेस्टिवल में कर्नाटक का झंडा लहराने पर कन्नड़ छात्र की मराठी छात्रों ने पिटाई कर दी. इसको लेकर एक कर्नाटक रक्षणा वेदिके नाम का संगठन ज़ोरदार प्रदर्शन कर रहा है.
#WATCH कर्नाटक: कर्नाटक रक्षण वैदिक संगठन ने बेलगावी में महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल भी किया। pic.twitter.com/TQ9rdvwQBu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2022

