Monday, December 23, 2024

Cabinet Meeting: नीतीश कुमार खरीदेगे एक हेलीकॉप्टर और एक जेट इंजन वाला प्लेन, कैबिनेट में हुआ फैसला

पटना के मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कुमार कैबिनेट (Cabinet Meeting) की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है. कैबिनेट की बैठक में कुल 7 एजेंटों पर मुहर लगाई गई है. नीतीश सरकार कैबिनेट ने बिहार सरकार के लिए नए हेलीकॉप्टर और एक जेट इंजन वाले प्लेन की खरीदने का फैसला लिया है. बिहार सरकार इसी वित्तीय वर्ष में एक हेलीकॉप्टर और एक विमान की खरीद करेगी. इसके लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया गया है.

कैबिनेट ने दी शिक्षा विभाग में नए पदों के सृजन और नियुक्ति को मंजूरी

सरकार ने कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting)  में एक और महत्वपूर्ण फैसले में शिक्षा विभाग के अंतर्गत कई नए पदों के सृजन और उस पर नियुक्ति को लेकर स्वीकृति प्रदान की है. शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में 1674 लिपिक के पद में से 670 पदों को उच्च वर्गीय लिपिक के लिए 462 पद और प्रधान लिपिक के लिए 161 पद के साथ-साथ कार्यालय अधीक्षक के लिए 47 पदों के सृजन को मंजूरी दी है.

ये भी पढ़े- Prashant Kishor: प्रशांत किशोर का नीतीश और लालू पर हमला, बताया कौन हैं…

औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन को स्वीकृति

इसके साथ ही सरकार ने कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में कैमूर स्थित मेसर्स जयदयाल हाईटेक्स प्रा. लि. को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली के तहत वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस की स्वीकृति दी है. वहीं नालंदा स्थित मेसर्स पटेल एग्री इंडस्ट्रीज और मुजफ्फरपुर स्थित मोतिपुर सुगर मिल को भी बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली के तहत वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस की स्वीकृति दी गई है.

भवन निर्माण विभाग के मुख्य वास्तुविद अनिल कुमार को मिला एक्सटेंशन

सरकार ने कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में भवन निर्माण विभाग के मुख्य वास्तुविद अनिल कुमार को सेवानिवृति के बाद संविदा के आधार पर अगले एक वर्ष के लिए नियोजित किया है. अनिल कुमार 31 दिसंबर को अपने पद से सेवानिवृत हो रहे हैं. इसके साथ ही सरकार ने भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और आवास आवंटन के लिए सूचना प्रबंधन प्रणाली को विकसित करने के लिए भवन निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के बीच करार को स्वीकृति दी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news