Wednesday, January 28, 2026

इंटरनेट, सोशल मीडिया आतंकवादियों के टूलकिट में बदल गया है- विदेश मंत्री जयशंकर

दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक का दूसरा दिन है. आतंकवाद निरोधी समिति की इस बैठक में आतंकवाद से बचने वाले लोगों, पीड़ितों और उनके परिवारों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया.

तकनीक पर लगाम जरूरी
इस बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर ने हाल में आतंकवाद फैलाने के लिए तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता जताई. उन्होंने कहा हाल के सालों में आतंकवादी समूहों ने खासकर खुले और उदार समाजों में तकनीक का इस्तेमाल कर अपनी क्षमताओं को बढ़ाया है. ये आतंकवादी संगठन स्वतंत्रता, सहिष्णुता और प्रगति पर हमला करने के लिए खुले समाज की तकनीक, धन और लोकाचार का उपयोग करते हैं. समाज को अस्थिर करने के मकसद से कट्टरता का प्रचार करते है, षड्यंत्र रचते है. इनके इस मकसद में इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इनके टूलकिट के सबसे ताकतवर उपकरण बन गए हैं.

कुछ देशों ने आतंकवाद को राज्य द्वारा वित्त पोषित उद्यम में बदला
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि आज दुनिया के सामने आतंकवाद मानवता के ऊपर सबसे बड़े ख़तरों है. उन्होंने कहा “UNSC ने पिछले 2 दशकों में आतंकवाद जैसे ख़तरे से निपटने के लिए मुख्य रूप से आतंकवाद विरोधी प्रतिबंध व्यवस्था के आसपास निर्मित एक महत्वपूर्ण वास्तुकला विकसित की है. यह उन देशों को का ध्यान केंद्रित करने में बहुत प्रभावी रहा है जिन्होंने आतंकवाद को राज्य द्वारा वित्त पोषित उद्यम में बदला है”.

Latest news

Related news