कानपुर : लगातार महंगाई की मार से परेशान आम जनता को एक और झटका लगा है.अब पेट्रोल से भी महंगी हो गई है सीएनजी.
एक वक्त था जब सीएनजी की कीमत पेट्रोल से एक चौथाई रहती थी.शायद कम कीमत की वजह से ही लोगों ने पेट्रोल की जगह सीएनजी को चुना था.इसकी वजह से पॉल्यूशन पर कुछ हद तक नियंत्रण पाया जा सका था लेकिन अब हालात बदल गए हैं.अब सीएनजी पेट्रोल से भी महंगी हो गई है.
आज कानपुर में पेट्रोल की कीमत 96.28 रुपए प्रति लीटर थी जबकि सीएनजी की कीमत 96.50 रुपए प्रति किलोग्राम थी.
सस्ती सीएनजी के चक्कर में पेट्रोल गाड़ियों को छोड़कर सीएनजी में कन्वर्ट कराने वाले अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं.उनका मानना है कि अगर ये पता होता कि सीएनजी की कीमत इतनी ज्यादा हो जाएगी तो पेट्रोल गाड़ी ही चलाता. सीएनजी लेने की क्या जरूरत थी.
अगर सीएनजी की कीमत इसी तरह पेट्रोल से ज्यादा रही तो आने वाले समय में सीएनजी गाड़ियो की बिक्री पर भी असर पड़ेगा और पॉल्यूशन रोकने के सरकार की कोशिशों को भी झटका लगेगा.