Monday, March 10, 2025

corona: कोरोना के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार ने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर रैंडम टेस्ट का दिया आदेश

देशभर में कोरोना (corona) ने फिर से टेंशन बढ़ा दी है. केंद्र की एडवाइजरी जारी करने के बाद बिहार में भी हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर रैंडम कोविड टेस्ट करने के आदेश जारी किए गए है. गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों इस बारे में जानकारी दी.

वरिष्ठ अधिकारियों की बुधवार को हुई बैठक

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना (corona) के बढ़ते खतरे को लेकर आईजीआईएमएस और विश्व स्वास्थ्य संगठन के सूक्ष्म जीव विज्ञान के डॉक्टरों समेत वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वो परीक्षण कर ये सुनिश्चित करें कि रोगियों में कोई नया कोविड-19 वैरिएंट सामने नहीं आया है.

कोविड प्रोटोकॉल के पालन के जारी किए गए निर्देश

इसके साथ ही अधिकारियों को राज्य में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के भी निर्देश दिए गए. मॉल, शॉपिंग सेंटर और सिनेमा हॉल को लेकर अधिकारियों को एक एडवाइजरी भी जारी की गई है. इसके अलावा अधिकारियों को रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर कोरोना (corona) के संदिग्ध मामलों की पहचान करने और संदिग्धों को आरटी पीसीआर टेस्ट और जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए अस्पतालों भेजने कहा गया है.

ये भी पढ़े- Corona: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखेते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने…

बिहार सरकार कोविड-19 मामलों से निपटने के लिए तैयार- तेजस्वी यादव

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव जो उपमुख्यमंत्री भी है उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि, बिहार सरकार कोरोना (corona) मामलों से निपटने के लिए तैयार है.
तेजस्वी ने कहा, बिहार देश का अकेला राज्य है जिसने अभी तक कोरोना (corona) के परीक्षण को नहीं रोका है. हम अभी भी परीक्षण कर रहे हैं. साथ ही परीक्षण डेटा स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर रहे है. उन्होंने कहा, हमारी सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं. सभी अस्पतालों को जरूरी कदम उठाने के लिए निर्देश दिए जा चुकें हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news