गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में शामिल होने प्रधानमंत्री रविवार को गुजरात पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी से मुलाकात की. पीएम मां से मिलने के बाद गांधीनगर के बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह समेत दूसरे पार्टी नेताओं से बातचीत की.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में शामिल होने प्रधानमंत्री रविवार को गुजरात पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद के रानिप बूथ केंद्र पर मतदान करेंगे. #pmmodi pic.twitter.com/AtZmuB83Ly
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 4, 2022
अहमदाबाद में सोमवार को पीएम करेंगे मतदान
जिसके बाद वो सोमवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पीएम मोदी गुजरात के अहमदाबाद के रानिप बूथ केंद्र पर मतदान करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम अहमदाबाद के साबरमती विधानसभा 55 की वोटर लिस्ट में हैं. पीएम मोदी सोमवार को अहमदाबाद के रानिप इलाके में आई निशान शिक्षण संकुल नामक स्कूल में मतदान केन्द्र नंबर 117/236 में अपना मतदान करेंगे.
दिल्ली में सोमवार को पीएम बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का उद्घाटन भी करेंगे
गुजरात में पीएम वोट डालने के फैरन बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे. पीएम सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का उद्घाटन करेंगे. दो दिवसीय इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में मिशन 2024 के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी.