Wednesday, July 2, 2025

Block Transportation Plan में बस खरीदने पर मिलेगा 5 लाख का अनुदान,आवेदन की प्रक्रिया शुरू

- Advertisement -

संवाददाता रविशंकर कुमार, शेखपुरा :  बिहार सरकार सभी इच्छुक व्यक्ति को जो परिवहन विभाग से जुड़कर स्वरोजगार करना चाहते हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना Block Transportation Plan के तहत बस वाहन खरीदने पर 5 लाख रुपये अनुदान मुहैया कराया जा रहा है. इस योजना का लाभ लेने लिए जरूरी कागजात के साथ आवेदन करना होगा.

Block Transportation Plan में बस खरीदने पर सब्सिडी

आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 27 दिसम्बर 2023 तक चलेगी.परिवहन विभाग के अनुसार इस योजना का लाभ लेने के लिए अबतक 9 लोगों के द्वारा आवेदन किया गया है.योजना का लाभ लेने के लिए मात्र 1 सप्ताह बाकी है. इस अवधि के बीच आवेदन स्वीकृत किया जायेगा. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी शेखपुरा ने बताया गया कि आमजनों को स्वरोजगार करने व प्रखंडों एवं सुदूर पंचायतों के अंतर्गत आमजनों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना शुरू की गई है.इसके तहत लाभुकों को बस खरीद करने पर प्रति बस 5 लाख रूपये अनुदान राशि दी जायेगी.

आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसम्बर

जिले के 5 प्रखंडों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए कुल 35 लोगों के लक्ष्य के मामले में अबतक 9 लोगों ने आवेदन किया है जिसमें बरबीघा-4, चेवाड़ा-3, अरियरी-2 लोगों के द्वारा आवेदन किया गया है.आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसम्बर 2023 है जो व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहते है वे यथाशीघ्र परिवहन विभाग के बेवसाइट पर आवेदन करें. इसके लिए जरूरी अर्हता न्यूनतम आयु 18 वर्ष,लाभुक का डाइविंग लाइसेंस, किसी सरकारी सेवा में कार्यरत न होना तथा संबंधित प्रखंड का निवासी होना अनिवार्य है. इस योजना का लाभ लेने के लिए संयुक्त रूप से आवेदन कर सकते हैं. बताते चलें कि जिले के सदर प्रखंड को छोड़कर 05 प्रखंडों में प्रत्येक प्रखंड से अनुसूचित जाति/जनजाति के 2 अत्यंत पिछड़ा वर्ग-2 पिछड़ा वर्ग के 1 सामान्य से-1 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 1 लाभुकों को लाभ प्रदान किया जायेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news