Thursday, April 24, 2025

विधानसभा में नीतीश कुमार के गुस्से पर बोले गिरीराज सिंह, वो निराश हैं या गिरती हुई साख या उम्र का तकाजा है

बिहार विधानसभा में हुए हंगामें के बाद बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हो गई. बुधवार को बीजेपी ने बिहार विधानसभा में छपरा में हुए जहरीली शराब पीने से हुई मौतों का मामला उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पर एफआईआर होनी चाहिए. इसपर मुख्यमंत्री खड़े हुए और अपनी नाराज़गी जताते हुए पूछा कि आखिर जब पहले सब शराब बंदी से सहमत थे तो अब क्या हो गया. नीतीश कुमार ने विपक्ष के आरोपों पर अपना आपा खोते हुए विपक्ष को शराबी तक कह दिया. पहले से ही हर मुद्दे पर नीतीश कुमार को घेरने बैठी बीजेपी को एक और मौका मिल गया और उसके पटना से लेकर दिल्ली में बैठे बिहार के नेता भी सीएम पर हमला वर हो गए.
वो निराश हैं या गिरती हुई साख या उम्र का तकाजा है- गिरीराज सिंह
विधानसभा की घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने बिहार के सीएम पर निजी हमला करते हुए कहा कि, “10 साल पहले नीतीश जी का ये व्यवहार नहीं था, लगता है कि वो निराश हैं या गिरती हुई साख या उम्र का तकाजा या उन्होंने कह दिया है कि तेजस्वी जी सत्ता संभालेंगे. जहरीली शराब से हर दिन मौत हो रही है और अपराध बढ़ रहे हैं. बिहार में शराब हर जगह मिल रहा है. नीतीश जी ने जिस तरह का व्यवहार किया वो NDA के शासन में किया था और आज किया उनको सदन की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए.”

नीतीश जी का समय चला गया है- सुशील मोदी
बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने भी नीतीश कुमार पर हमला किया उन्होंने कहा कि, “नीतीश जी का समय चला गया है, उनकी स्मरण शक्ति भी चली गई है। वे बात-बात पर गुस्सा हो जाते हैं। पिछले एक साल में एक दर्जन ऐसी घटना हुई है जिसमें उन्होंने आपा खो दिया और वे तुम-ताम पर उतर आते हैं। प्रशांत किशोर, भाजपा के बारे में भी वे तुम का प्रयोग करते हैं.”
सुशील मोदी ने 2025 की कमान तेजस्वी को सौंपने के बयान पर भी चुटकी ली और कहा, “यह आश्चर्य की बात नहीं है, यह तो पहले से तय था कि बहुत जल्द नीतीश जी अपना इस्तीफा देंगे और तेजस्वी यादव CM बनेंगे और नीतीश जी राष्ट्रीय राजनीति में जाएंगे. मैं चाहता हूं कि वे जल्द तेजस्वी को CM बना दें ताकि पता चले कि उनकी प्रशासनिक क्षमता कितनी है?”

शराब बंदी की शपथ तो सबने ली थी- तेजस्वी यादव
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा कि शराब बंदी के समय सबने शपथ ली थी, “विपक्ष को जनता के मुद्दे को उठाना चाहिए था पर उन्होंने केवल हंगामा किया. हम हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं. जो लोग आज शराब की बात कर रहे हैं उन्होंने भी तो शपथ लिया था. इतने साल सत्ता में रहने के बाद याद आया कि लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news