Tuesday, January 13, 2026

Budget 2023: बजट से पहले कांग्रेस सांसदों ने की बैठक, अदानी, चीन सीमा विवाद और महंगाई पर रहेगा पार्टी का ध्यान

कांग्रेस ने संसद में बजट पेश होने से पहले अपनी सांसदों की एक बैठक की. बैठक का मकसद बजट को लेकर पार्टी की रणनीति बनाना था. बैठक को लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुलाई थी.

बजट सत्र को लेकर कांग्रेस की रणनीति

कांग्रेस पार्टी अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर बजट सत्र में अदानी, चीन सीमा विवाद और महंगाई का मुद्दा उठाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि इस सत्र के दौरान विपक्ष बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा अदानी समूह, भारत-चीन सीमा पर बढ़ रही चीन की आक्रामकता का मुद्दा उठाएगी.

इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस उन राज्यपालों की भूमिका पर भी बात करेंगे ‘जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी निष्ठा साबित करने की होड़ में हैं’.

वहीं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बजट पर ट्वीट कर कहा कि, “बजट केवल लेखांकन अभ्यास नहीं है बल्कि भारत के भविष्य के पथ को दर्शाता है. जवाबदेही इसका एक अनिवार्य हिस्सा है. उम्मीद है कि वित्त मंत्री अडानी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर आयकर, एसएफआईपी, ईडी और सेबी द्वारा पूर्ण ऑडिट और जांच की घोषणा करेंगी.”

राहुल के संसद पहुंचने पर लगाए गए भारत जोड़ो का नारा

राहुल गांधी के संसद पहुंचने पर कांग्रेस सांसदों ने लगाए भारत जोड़ो के नारे

Latest news

Related news