Friday, October 24, 2025

Rajvinder Singh Bhatti: नए डीजीपी के साथ नीतीश कुमार की बैठक, कानून-व्यवस्था पर चर्चा जारी

- Advertisement -

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास पर इस समय बिहार के नए डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी (Rajvinder Singh Bhatti) के साथ एक बैठक कर रहे हैं. माना जा रहा है कि बैठक में डीजीपी भट्टी (Rajvinder Singh Bhatti) के साथ प्रदेश में बिगड़े लॉ एंड ऑर्डर , शराबबंदी समेत कई अहम मुद्दों पर कर चर्चा हो रही है. इस मीटिंग में सूबे के तमाम वरीय अधिकारी भी मौजूद हैं.

इस ख़बर पर अधिक जानकारी के लिए जड़े रहें…

सोमवार को संभाला राजविंदर सिंह ने बिहार के डीजीपी का पदभार

बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए डीजीपी को पदस्थापित कर दिया है. राजविंदर सिंह के लिए कहा जाता है कि उनका नाम सुनते ही अपराधी बिल में घुस जाते हैं.राजविंदर सिंह से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं जो बिहार में बतौर SP रहते हुए. इन किस्सों को जानकर हर कोई बस यही कहता है कि IPS राजविंदर सिंह का नाम सुन अपराध अपना रास्ता बदल लेता है..
इनके नाम के ऐलान के साथ ही सबसे अधिक किसी बात की चर्चा जी जा रही है तो वो है इनके काम का करन का अंदाज. राजवंदर सिंह को मंगलवार से सूबे की कमान संभलाना था लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक उन्होने पटना पहुंचते ही कमान संभाल ली है. औपचारिक रूप से बिहार के डीजीपी का पदभार मंगलवार को ग्रहण करेंगे.

राजविंदर सिंह ने पदभार संभलाने से पहले ही बनाया रोडमैप

नाम के ऐलान के साथ मिली जानकारी के अनुसार,भट्टी ने पटना आने से पहले ही राज्य के सभी जिलों के एसपी से टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट और जिले में अंडरवर्ल्ड को ध्वस्त करने का रोडमैप मांग लिया है. बता दें कि वर्ष 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी भट्टी फिलहाल सीमा सुरक्षा बल में अपर महानिदेशक (पूर्वी कमांड) के पद पर तैनात थे.भट्टी का कार्यकाल 30 सितंबर 2025 तक का है.

ये भी पढ़े- बिहार में शराबकांड के बाद राजविंदर सिंह बनाये गये नये डीजीपी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news