छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र (Chhattisgarh Budget Session) बुधवार को शुरु हुआ. सत्र के पहले दिन राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण हुआ. जिसके बाद सत्र की कार्यवाही 2 मार्च यानी गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यपाल ने अपना अभिभाषण 20 मिनट में खत्म कर लिया. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने अपने अभिभाषण में राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं की तारीफ की. खासकर राम वन गमन, आत्मानंद स्कूल और तुंहर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम की राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में काफी तारीफ की. अब 2 मार्च यानी गुरुवार सुबह 11 बजे से फिर सदन की कार्यवाही शुरू होगी.
आरक्षण मामले में कोर्ट में राज्यपाल के खिलाफ लगी सरकार की याचिका पर हुआ हंगामा
राज्यपाल के अभिभाषण से पहले सदन में काफी हंगामा भी हुआ. विपक्षी विधायकों का कहना था कि अगर सरकार का राज्यपाल में विश्वास नहीं है तो उनका अभिभाषण क्यों कराया जा रहा है. असल में आरक्षण मामले को लेकर राज्यपाल के खिलाफ जो कोर्ट में याचिका दायर की गई है उसको लेकर विधायक धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार को घेरा. उनका कहना था कि सरकार को जिस राज्यपाल पर भरोसा नहीं है. उनसे भाषण कैसे और क्यों करवा रही है.
धरमलाल कौशिक ने राज्यपाल को संबोधित करते हुए कहा कि, “अध्यक्ष महोदय यह सरकार आरक्षण मामले में राज्यपाल के खिलाफ कोर्ट में गई है.” वहीं विधायक बृजमोहन ने कहा कि “छत्तीसगढ़ के तीन सचिव आपके खिलाफ कोर्ट में हैं. आपको सरकार राज्यपाल की मान्यता देती है या नहीं.”
होली से पहले पेश होगा बजट
विधानसभा का बजट सत्र (Chhattisgarh Budget Session) 1 मार्च से 24 मार्च चलेगा. सदन सत्र में कुल 14 दिन बैठकें होंगी.सरकार होली की छुट्टी से पहले यानी 6 मार्च से ठीक पहले सदन में बजट पेश करेगी.