पटना : बिहार में 10 फरवरी को एनडीए की नई सरकार अपना बहुमत साबित करेगी .इसी बीच राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकार का सुबह 11:30 बजे अभिभाषण होगा. इसके बाद बजट सत्र Budget session की शुरुआत होगी.
Budget session 10 फरवरी से होगा शुरू
विधानसभा में बजट सत्र 10 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा .10 फरवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में विश्वास मत पेश होगा. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष और राजद के नेता अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे दिया गया है.यदि 10 फरवरी तक अवध बिहारी स्पीकर पद से इस्तीफा नहीं देते तो उनके खिलाफ मतदान होगा. 12 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.इसी दिन बिहार सरकार बजट विधानसभा में पेश करेगी.
नवचयनित मंत्रियों को विभाग बांटा जाएगा
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर पहले 5 फरवरी की तारीख तय थी. लेकिन महागठबंधन की सरकार गिरने और एनडीए की सरकार बनने के कारण, अब उसकी तिथि बढ़ाई गई है. इस बार का बजट 17 दिनों का होगा और समापन 29 फरवरी को. इसको लेकर बिहार के नए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में आगामी बजट सत्र को लेकर चर्चा हुई. बैठक में फैसला हुआ कि अब बजट का सत्र 5 फरवरी से नहीं बल्कि 10 फरवरी से शुरू होगा और 29 फरवरी तक चलेगा.अनुमान था कि बैठक के दौरान नवचयनित मंत्रियों को विभाग बांटा जाएगा. लेकिन ऐसी कोई बात नहीं हुई.
खड़गे ने नीतीश पर कसा तंज
वही नीतीश कुमार के पलटी मारने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा.खड़गे ने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि लोकतंत्र की जन्म भूमि माने जाने वाले बिहार में आज मौका परस्ती और लोभ-लालच की राजनीति हावी हो रही है. बिहार आया राम-गया राम की राजनीतिक प्रयोगशाला बन गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे पूर्णिया में एक रैली को वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया था.