Friday, November 22, 2024

Budget Session: 31 जनवरी से 6 अप्रैल तक चलेगा संसद का बजट सत्र, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का होगा आखिरी बजट

31 जनवरी के संसद का बजट सत्र शुरु होने वाला है. 1 फरवरी को मोदी सरकार अपना 10वां पूर्ण बजट (Budget Session) पेश करेगी. अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनावों को देखते हुए ये बजट काफी अहम होने वाला है. इस साल 9 राज्यों में चुनाव भी है जिन्हें 2024 का सेमिफाइनल भी माना जा रहा है ऐसे में ये माना जाना लाज़मी है कि मोदी सरकार का ये बजट काफी लोकलुभावन रहने वाला है.
हलांकि अगर अर्थव्यवस्था की स्थिति पर नज़र डाले तो बजट (Budget Session) को पॉपुलर बनाने की गुंजाइश काफी कम नज़र आ रही है. सरकार के सामने चुनाव की चुनौती है तो है लेकिन राजकोषीय घाटा, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दे भी है जो सरकार को खज़ाना खोलने के फैसले से रोक सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Joshimath: ISRO ने दी जोशीमठ को लेकर बड़ी चेतावनी, कहा-कभी भी धंस सकता है पूरा शहर

बजट सत्र के होंगे दो चरण

संसद का बजट सत्र (Budget Session) 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. संसद के बजट सत्र दो चरणों में होगा. पहले चरण में की शुरुआत 31 जनवरी से होगी जो 13 फरवरी तक चलेगा. इसके बाद संसद दूसरा चरण के लिए फिर से 13 मार्च को बैठेगी और ये चरण 6 अप्रैल को खत्म होगा.

1 फरवरी को पेश होगा बजट

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्विट कर कहा, संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 27 बैठकों के साथ 6 अप्रैल तक चलेगा.बजट सत्र, (Budget Session) 2023 के दौरान 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा, ताकि विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियां अनुदान मांगों की जांच कर सकें और अपने मंत्रालयों/विभागों से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर सकें.

आपको फिर बता दें मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अपना आखिरी बजट (Budget Session) पेश करेगी. 2024 में आम चुनाव के चलते इस बार लोगों को उम्मीद है कि सरकार अपना खज़ाना खोल देगी. और इस बजट में लोगों के लिए बड़ी योजनाओं की घोषणाएं की जाएंगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news