Thursday, September 28, 2023

ईरान के यात्री विमान में बम की खबर, सुखोई ने भरी उड़ान

ईरान से चीन जा रहे एक विमान में बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि लाहौर एटीएस ने विमान में बम होने की ख़बर दी जिसके बाद विमान के पायलट ने दिल्ली हवाई अड्डे के ATC से संपर्क किया और दिल्ली में तत्काल लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी. दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान उतारने की इजाज़त नहीं दी गई और विमान को जयपुर जाने के लिए कहा गया. आपको बता दें ईरान के शहर तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रहा ये विमान महान एयर का है. फिलहाल वायुसेना ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि विमान भारतीय हावाई क्षेत्र से बाहर हो गया है.

जयपुर में विमान उतारने को कहा गया
ईरान के यात्री विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान उतारने की इजाजत मांगी थी जिसपर उसे जयपुर जाने के लिए कहा गया. बताया जा रहा है कि विमान जयपुर जाने की बजाए चीन की तरफ निकल गया है. ख़बर ये बी है कि इसने भारतीय हवाई क्षेत्र को छोड़ चुका है

सुखोई ने भरी उड़ान
ईरान के विमान में खबर के बाद भारतीय वायु सेना को अलर्ट किया गया है. खबर है कि विमान को काबू कर भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर निकालने वायु सेना ने अपने विमान सुखोई की उड़न भरी है.

Latest news

Related news