बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर थे. जेपी नड्डा सुबह पटना पहुंचे जहां पार्टी के बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद नड्डा को पहले सोनपुर के प्रसिद्ध बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने जाना था और उसके बाद वैसाली जहां उनको एक जनसभा को संबोधित करना था.
ये भी पढ़ें- समाधान यात्रा’: सियासी बवाल के बीच फिर यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश,…
20 मिनट जाम में फंसे रहे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष
लेकिन पटना एयरपोर्ट से जेपी नड्डा को सीधे वैशाली रवाना होने के लिए भी तकरीबन 20 मिनटों तक जाम का सामना करना पड़ा. जिससे नाराज़ प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने नीतीश सरकार पर जे पी नड्डा के दौरे को पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
नीतीश सरकार पर बरसे, नीतीश कुमार पर नहीं किया हमला
वैशाली की सभा में जैसे की उम्मीद ने नड्डा ने महा गठबंधन की सरकार को आड़े हाथों लिया. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है. हिमाचल के नड्डा बिहारी भी बोलते नज़र आए उन्होंने जनता से पूछा, “बोली जां बिहार के जनता के नीतीश जी धोखा दिहलन की ना?, जवाब दिहल जाई की ना? जवाब दिहल जाई प्रजातांत्रिक रूप में. काहे कि हमनी के गणतंत्र के जननी की धरती पर खड़ा बानी.”
बिहार के वैशाली में एक जनसभा में बोलते हुए बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महागठबंधन की सरकार को आड़े हाथों लिया. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है. #BiharNews #biharbjp #JPNadda pic.twitter.com/zOUf4yS8J7
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 3, 2023
जनसभा में जे पी नड्डा ने कहा कि NDA की सरकार के दौरान बिहार में बहुत सारे काम हुए. उदाहरण के तौर पर उन्होंने पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन का नाम लेते हुए कहा कि इंडस्ट्रीज़ मंत्रालय में हमारे सहयोगी शाहनवाज हुसैन जी ने जितना काम किया, उसके बाद आज तक कुछ नहीं हुआ. इसलिए ऐसे सरकार को उखाड़ फेंकना है.
नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत हमले से बचे नड्डा
हलांकि जे पी नड्डा ने नीतीश कुमार सरकार पर हमला तो किया लेकिन उनका जोर सिर्फ गठबंधन पर था. वो नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत हमला करने या उनके खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल करने से बचे. शायद बीजेपी को उम्मीद है कि नीतीश कुमार फिर एक बार पाला बदल उनके साथ आ सकते है. इसलिए इतनी गुंजाइश रखे जाए कि कल शर्मिंदा न होना पड़े