मंगलवार को बीजेपी ने लोकसभा और यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से शाक्य समाज के नेता रघुराज सिंह शाक्य को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य का मुकाबला समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव से होगा. इसके अलावा राजस्थान के सरदारशहर से अशोक कुमार पिंचा को उम्मीदवार बनाया है तो बिहार के कुरहनी से केदार प्रसाद गुप्ता को टिकट दिया है. वही छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर से ब्रह्मानंद नेताम. सभी प्रत्याशियों के नाम का एलान केंद्रीय चुनाव समिति से अंतिम मुहर लगने के बाद किया गया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए किसे मिला टिकट?
बीजेपी ने आज़म खा के गढ़ रामपुर से उनके धूर विरोधी माने जाने वाला आकाश सक्सेना को अपना उम्मीदवार बनाया है. रामपुर सीट आज़म खान की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई थी. यहां से समाजवादी पार्टी की ओर से आज़म खान की पत्नी तंजीम फातिमा के एसपी उम्मीदवार होने की चर्चा है.
वही. मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट जो बीजेपी की अपनी सीट है और उसके विधायक विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई है. वहां से बीजेपी ने विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमार सैनी को टिकट दिया है. आपको बता दें ये उपचुनाव एसपी और आरएलडी मिल कर लड़ रहे हैं. और खतौली की सीट जयंत चौधरी की पार्टी को मिली है. आरएलडी ने यहां से मदन भैया को अपना उम्मीदवार बनाया है.
कब होगा चुनाव
आपको बता दें कि मैनपुरी और खतौली सीट पर 17 नवंबर और रामपुर सीट पर 18 नवंबर तक नामांकन किया जा सकता है. सभी तीनों सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा और आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.