Saturday, May 10, 2025

Nawada News : उपराष्ट्रपति के अपमान को लेकर बीजेपी किसान मोर्चा ने किया पुतला दहन

नवादा  (संवाददाता – अनिल शर्मा) भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर अपमान करने वाली घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ओर से नवादा के प्रजातंत्र चौक पर तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला फूंका गया.

बीजेपी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहण 

नवादा के प्रजातंत्र चौक पर सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया. पुतला दहण का  नेतृत्व किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नितिनंदन सिंह ने किया . इस दौरान निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना , लोकसभा संयोजक विनय कुमार सिंह , जिला महामंत्री विजय पांडेय , जिला उपाध्यक्ष सह संयोजक नवादा विधान सभा अरविंद कुमार गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पासवान , किसान मोर्चा महामंत्री संतोष कुमार , उपाध्यक्ष कामदानी सिंह , मंडल अध्यक्ष बिपिन कुमार , हर्षिकेश महतो , तेजस सिन्हा , अवनीकांत भोला ,राहुल सिन्हा , मनोज पचड़ा , राधेश्याम चौधरी , शंकर लोहार , विभाकर मुन्ना , महावीर चंद्रवंशी , महेश फूही, मुकेश महतो , अजय प्रसाद , राहुल कुमार इत्यादि कार्यक्रता उपस्थित रहें.

जनता लेगी अपमान का बदला

किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नितिनंदन सिंह ने कहा की किसान का बेटा जो आज संवैधानिक पद पर है उनका अपमान करना राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी को महंगा पड़ेगा. हम अभी पुतला दहन कर रहे है अगर राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी देश की जनता से माफी नही मांगे तो हम धरना प्रदर्शन भी करेगे. कांग्रेस तीन राज्य की हार से हताश है और आने वाला 2024 के लोक सभा चुनाव में देश की जनता इनको हरा कर उपराष्टपती के अपमान का बदला लेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news