Saturday, July 5, 2025

बिहार उपचुनाव: 6 बजे तक मोकामा में 51.48 % ,गोपालगंज में 53.45 % पड़े वोट, पिछली बार से कम रहा मतदान का प्रतिशत

- Advertisement -

मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. दोनों सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे खत्म हो गई. गोपालगंज में 6 बजे तक 51.48% और मोकामा में 53.45% वोटिंग हुई. इस बार ओवरऑल 52.38% मतदान हुआ जबकि 2020 विधानसभा चुनाव में इन दोनों सीटों पर मतदान का प्रतिशत 54.52 था.

दोनों सीटों पर घटा मतदान का प्रतिशत
2015 में गोपालगंज का मतदान प्रतिशत 56.68 था जबकि 2020 में यह घटकर 55.03 हो गया अब 2022 में एक बार फिर घटकर 51.48 हो गया है. वहीं मोकामा का मतदान प्रतिशत भी 2015 और 2020 की तुलना में 2022 में कम है. मोकामा में 2015 में मतदान का प्रतिशत 56.96 था जो 2020 में घटकर 54.01 हो गया अब 2022 में भी घटकर 53.45 प्रतिशत हो गया है. दोनों सीटों पर मतदान का प्रतिशत इस बार के उपचुनाव में कम हुआ है.

कैसे थे मतदान के इंतजाम
आज हुए मतदान में 866 कंट्रोल यूनिट, 865 बैलेट यूनिट और 912 VVPAT का उपयोग किया गया था. जिसमें 5 कंट्रोल यूनिट, 1 बैलेट यूनिट और 6VVPAT मॉक पोल के दौरान बदले गये. 1 कंट्रोल यूनिट, 1 बैलेट यूनिट और 8 VVPAT मॉक पोल के बाद बदले गये.

मोकामा में देर से शुरु हुआ मतदान
निर्वाचन विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 46 पर प्रतिनियुक्त संजय कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. इस वजह से मोकामा उपचुनाव में वोटिंग देर से शुरु हुई. मृत मतदान कर्मी का नाम संजय कुमार है और वो 55 साल के थे. बाढ़ के एसडीएम के मुताबिक आज सुबह लगभग 4:30 के आसपास नित्य क्रिया के दौरान उन्हें परेशानी होने लगी इसके बाद सहयोगी कर्मी की सूचना पर एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल से ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी को जानकारी दे दी गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news