कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल दिल्ली में विश्राम कर रही है. तीन जनवरी को जब यात्रा की फिर से शुरु होगी. 3 जनवरी को सुबह दिल्ली से करने के बाद शाम तक यात्रा लोनी बॉडर से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. यात्रा के उत्तर प्रदेश पहुंचने में अभी एक हफ्ता है लेकिन यात्रा से पहले राहुल गांधी विवादों में घिर गए है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि साधु-संत नाराज़ हो गए. असल में सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर दी थी जिसपर अयोध्या में राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने उनके बयान की निंदा कर दी. आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि, “कोई भी व्यक्ति भगवान राम नहीं हो सकता, न ही भरत हो सकता. कभी भी राहुल गांधी की तुलना राम से नहीं की जा सकती…उन्होंने(सलमान खुर्शीद) जो कहा हम उसकी निंदा करते हैं”
सलमान खुर्शीद ने दी सफाई
हलांकि राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने पर जब संतों ने नाराज़गी जताई तो सलमान खुर्शीद ने अपनी सफाई में कहा कि “हमारे शायरों ने श्रीराम को इमाम ए हिन्द कहा है. वो सर्व धर्म के हैं. हिंदू और मुसलमान सहित सभी धर्मों के लिए वो आदर्श हैं. हमारी संस्कृति में बच्चों के नाम राम रखे हैं, लेकिन रहीम देखने को नहीं मिलता.”
ये भी पढ़े- OBC Reservation: निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण रद्द होने के बाद यूपी की सियासत…
क्या बयान दिया था सलमान खुर्शीद ने
आपको बता दें मुरादाबाद में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने सोमवार को राहुल गांधी के दिल्ली की चार डिग्री सर्दी में सिर्फ टी-शर्ट पहन समाधियों पर जाने पर कहा था, “वो(राहुल गांधी) अलौकिक हैं. हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह टी-शर्ट पहनकर(भारत जोड़ो यात्रा के लिए) निकल रहे हैं. वह एक योगी की तरह तपस्या कर रहे हैं…. भगवान राम की ‘खड़ाऊ’ बहुत दूर तक जाती हैं”
इसके साथ ही सलमान खुर्शीद ने कहा “कभी-कभी खड़ाऊ लेकर भी चलना पड़ता है. हमेशा राम नहीं पहुंच पाते हैं तो भरत उनकी खड़ाऊ लेकर चलते हैं. हम भी खड़ाऊ लेकर उत्तर प्रदेश में चले हैं. उत्तर प्रदेश में खड़ाऊ पहुंच गई हैं तो राम जी भी पहुंचेंगे, ये हमारा विश्वास है.”
यूपी में कब पहुंचेगी यात्रा
आपको बता दें कांग्रेस सांसद गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी, 2023 को गाजियाबाद में लोनी सीमा से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. 9 दिन के विश्राम के बाद भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को सुबह 10 बजे से मरघट वाले हनुमानजी के मंदिर से शुरू होकर 12 बजे लोनी में पहुंचेगी. यहां यूपी कांग्रेस को झंडा सौंपा जाएगा. इसके बाद यात्रा नाईट हाल्ट के लिए बागपत में रुकेगी. 4 जनवरी को मविकला से सुबह 6 बजे से यात्रा फिर शुरू होगी और जो शामली में रात बिताकर 5 तारीख को शामली से सुबह 6 बजे यात्रा निकलेगी और शाम को 6.30 बजे हरियाणा के पानीपत पहुंचेगी. राज्य के तीन जिलों से गुज़रेगी.
क्या है यूपी कांग्रेस की रणनीति
यूपी कांग्रेस ने इन तीन दिनों में यात्रा को बड़ा स्तर पर दिखाने के लिए खास रणनीति तैयार की है. यूपी कांग्रेस ने राज्य के विपक्षी नेताओं को राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया है. जिन लोगों को ये न्योता दिया गया है वो है एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी. इनके अलावा कांग्रेस के बड़े नेता सलमान खुर्शीद ने सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को भी फोन कर यात्रा में शामिल होने का न्योता भी दिया है.