एक तारीख को सरकार ने आम जनता को राहत देने वाला बजट पेश कर दावा किया कि इस बार का बजट गरीब और वंचितों को ध्यान में रख कर बनाया गया है. इस ऐलान के 2 दिन बाद ही गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) ने अमूल पाउच दूध (Amul milk) के (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी. ये बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू होगी.
ये भी पढ़ें- Parliament: अडानी और चीन पर चर्चा को लेकर फिर हुआ संसद में हंगामा, दोनों…
इस बढ़ोतरी के बारे में जानकारी देते हुए जीएमसीसीएफ ने एक नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि अमूल पाउच दूध (Amul milk) (सभी प्रकार) की कीमत 2 फरवरी, 2023 रात से संशोधित की गई है.”
कांग्रेस ने उठाए सरकार की नियत पर सवाल
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने दूध (Amul milk) की कीमतों में बढ़ोतरी पर कहा कि, “अगर अमूल दूध के दाम में इज़ाफा होगा तो सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ेगा. हो सकता है मोदी जी और अमित शाह जी दूध नहीं पीते होंगे लेकिन देश के बच्चों के लिए तो दूध पीना ज़रूरी है. दूध के दाम को बढ़ाते हुए सरकार ने अपनी नियत साफ कर दी है.”