Tuesday, March 11, 2025

Tomato Price: सब्जियों से बढ़ाई टेंशन, कई शहरों में टमाटर की कीमत पहुंची ₹100 के पार

पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई हैं, जिससे लाखों परिवारों में चिंता बढ़ गई है.
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, थोक बाजारों में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद स्थानीय बाजारों में कीमतें 80 रुपये से 120 रुपये प्रति किलो के बीच बढ़ गई हैं.
किसानों ने सब्जियों के दाम खासकर टमाटर के दामों में हालिया मूल्य वृद्धि के लिए अत्यधिक गर्मी और मानसून के देरी से आने के कारण उत्पादन में कमी को जिम्मेदार ठहराया है. इसके अलावा टमाटर की कीमतों में आग लगने की एक वजह उत्पादन में कमी भी बताई जा रही है.

टमाटर की फसल सामान्य से केवल 30% ही हो सकती है

बात अगर कोलार की करें तो वहां के किसानों का कहना है कि, “विभिन्न कारणों से इस वर्ष टमाटर की बुआई पिछले वर्षों की तुलना में कम है. कोलार में कई किसानों ने इस साल सेम की खेती शुरू कर दी, क्योंकि पिछले साल सेम की कीमत आसमान छू रही थी. हालाँकि, कमजोर मानसून के कारण फसलें सूख कर मुरझा गई हैं. कोलार के टमाटर किसान अंजी रेड्डी ने कहा, ”जिले में टमाटर की फसल सामान्य से केवल 30% ही हो सकती है.”

अलग अलग शहरों में क्या है टमाटर के दाम

तो समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ,कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बारिश के कारण टमाटर की कीमतों में वृद्धि हुई है. यहां एक विक्रता ने बताया, “सब्जी काफी महंगी हो गई है, टमाटर 70-80 रुपए किलो है इसलिए ग्राहक कम आ रहे हैं. बारिश की वजह से सब्जी महंगी हुई है.”
वहीं, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में लगातार बारिश के कारण सब्जियों के दाम बढ़े. सब्जी विक्रता ने बताया, ” सब्जी का दाम अभी काफी बढ़ गया है. टमाटर 100 रुपए किलो, बैंगन 80 रुपए किलो, खीरा 100 रुपए किलो, सेम 120 रुपए किलो इत्यादि. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.”
वहीं उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर में बारिश के कारण टमाटर की कीमतों में वृद्धि हुई. सब्जी विक्रेता ने बताया, “टमाटर 100 रुपए किलो चल रहा है. बारिश के कारण सभी फसल खराब हो गई है इसलिए महंगा हो गया है.”
वहीं देश की राजधानी दिल्ली का हाल भी अलग नहीं है, यहां भी बारिश के कारण टमाटर की कीमतों में वृद्धि हुई. गाजीपुर मंडी के एक विक्रेता के मुताबिक, “टमाटर का दाम अभी 80 रुपए किलो चल रहा है. बारिश ने सभी फसल खराब कर दी इसलिए माल कम है और माल की कमी होने के कारण टमाटर पिछले 4 दिनों में महंगा हो गया है.”

ये भी पढ़ें- Pragati Maidan loot case: शराब पार्टी में चली गोली ने खोला राज़, प्रगति मैदान लूट मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news