पटना : पटना के दीघा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में 4 साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. ये स्कूल दीघा थाना क्षेत्र के बाटागंज पेट्रोल पंप के सामने स्थित है.टीनी टॉट एकेडमी Tiny ToT Academy नाम चल रहे इस नामी गिरामी स्कूल में बच्चे का शव स्कूल के क्लास रूम के पास बने नाले में मिला है. आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या कर उसे गटर में डाल दिया गया .
Tiny ToT Academy Incident की लापरवाही से भड़के लोग, किया तोड़फोड़
शव की पहचान आय़ुश कुमार के रुप में हुई जो पास के पॉलसन के रहने वाले शैलेंद्र राय का 4 साल का बेटा था. घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैली और जानकारी बाहर आते ही आसपास के लोग भारी संख्या में वहां जमा हो गये. स्कूल कैंपस के अंदर हुई इस घटना से लोगों को आक्रोश मे हैं. आक्रोषित लोगों ने स्कूल कैंपस में जमकर तोड़फोड़ की. मामले की सूचना पुलिस स्टेशन भी पहुंची, अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने स्कूल प्रशासन के साथ कुछ और लोगों को भी हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं घटना से नाराज परिजनों ने बच्चे के शव को सड़क पर रख दिया है, और दानापुर गांधी मैदान मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. बाटागंज पेट्रोल पंप के पास आगजनी भी की गई है.
चार साल के बच्चे की मौत हादसा या लापरवाही ?
अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि घटना कैसे हुई. स्कूल के अंदर क्लास रुम के पास गटर खुला क्यों था, बच्चा उसमें गिर गया या कोई और लापरवाही की गई है . पुलिस फिलहाल स्कूल से तमाम सवालों के जवाब मिलने का इंतजार कर रही . इस बीच 4 साल के मासूम की मौत से उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. यहां सवाल यही उठता है कि ये स्कूल की कैसी व्यवस्था थी कि छोटे बच्चों के क्लासरुम के पास गटर मौजूद था. बच्चा उस गटर तक कैसे पहुंचा , ये बड़ा सवाल है.
पुलिस का जांच में हत्या की आशंका
पटना सिटी एसपी चंद्रप्रकाश के मुताबिक स्कूल के दो बच्चे ने बताया है कि छात्र के शव को स्कूल के सिवरेज में डाला गया था. पुल्स ने इस जानकारी के आधार पर तीन लोगों को हिरात में लिया है ौर जांच की जा रही है कि बच्चे की हत्या में इन तीनों की क्या भूमिका है.
ये भी पढ़े:- Swati Maliwal assault case : अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, दिल्ली आते ही होंगे गिरफ्तार