Sunday, November 3, 2024

तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु Dalai Lama आज बोधगया पहुंचे, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी लंबी–लंबी कतारें

बिहार के बोधगया को ज्ञान और मोक्ष की भूमि कहा जाता है. वही तिब्बत के बौद्ध धर्मगुरु Dalai Lama के आगमन को लेकर तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. इसी बीच तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा आज बोधगया पहुंच गए हैं. उनके दर्शन को लेकर सुबह से हीं सड़को पर श्रद्धालुओं की लंबी–लंबी कतारें लगी रही. आज शुक्रवार को विशेष विमान से गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. जहां जिला प्रशासन की ओर से डीएम डॉ त्याग राजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती,सीटी एसपी हिमांशु ने गया एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. उनके आगमन के पूर्व सुबह से हीं घंटो कतारबद्ध खड़े रहे. श्रद्धालु अपने धर्मगुरु के इंतजार में हाथो में खादा लेकर खड़े दिखे और अपने धर्म गुरु दलाई के झलक देखते हीं आंखे श्रद्धालुओं की नम हो गई.

Dalai Lama
                                                                    Dalai Lama

Dalai Lama के आगमन को लेकर गया पुलिस अलर्ट

वहीं दलाई लामा ने भी हाथ हिलाकर सड़क किनारे खड़े श्रद्धालुओं का अभिवादन किया. कड़ी सुरक्षा के घेरे में दलाई लामा का वाहन उनके प्रवास स्थल तिब्बत मॉनेस्ट्री के अंदर पहुंचा. जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नही दी गई. उनके आगमन से पूर्व से लेकर आगमन तक बौद्ध श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखा. हाथो में खादा व फूल लेकर उनके इंतेजार में घंटो खड़े रहे. दलाई लामा के आगमन को लेकर गया पुलिस अलर्ट रही.  वहीं आवास स्थल तिब्बत मंदिर की सुरक्षा की कमान एटीएस और कई सुरक्षा बलो के द्वारा की गई हैं. कार्यक्रम के दौरान दलाई लामा महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र में महासंघ का उद्घाटन तथा उसके बाद अपने अनुयायियों को कालचक्र मैदान में टीचिंग देंगे.

ये भी देखे :Land Dispute में जबरदस्ती जमीन हथियाने पर जमकर चले लाठी डंडे

दलाई लामा के प्रवास के दौरान गया डीएम डॉ त्याग राजन एसएम,एसएसपी आशीष भारती,सीटी एसपी हिमांशु और बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल खुद सुरक्षा व्यवस्था का मॉनिटरिंग कर रहे है. पूरे मंदिर क्षेत्र को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया हैं. वहीं बोधगया के विभिन्न मठों,होटल,गेस्ट हाउस,होम स्टे आदि जैसे स्थल जहां विदेशी ठहरे हैं उन पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. संदिग्धों पर नजर रखने को लेकर पुलिस बल,पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे की भी निगरानी की जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news