Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है. राम मंदिर के उद्घाटन को यादगार बनाने के लिए लोग अलग – अलग तरह के कार्यों को कर रहे हैं. इसी बीच हाजीपुर से अयोध्या स्केटिंग करते हुए जा रहे तीन युवकों का स्वागत किया गया. छपरा के मशरख में महाराणा प्रताप चौक पर स्थानीय लोगों ने फूल-माला, भगवा गमछा और फल देकर तीनों युवकों का स्वागत किया.
![Ayodhya Ram Mandir](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2024/01/Capture-79.jpg)
युवकों के स्वागत में दर्जनों की संख्या में बाइक चालक मशरख प्रखंड में साथ चलकर स्वागत किया. धीरज कुमार, आदित्य कुमार और चंदन कुमार तीनों वैशाली के हाजीपुर से निकले हैं. तीनों किशोर 10वीं के छात्र हैं और साथ में स्केटिंग क्लास भी करते हैं. 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा के स्पीड से फर्राटे भरते तीनों युवक हाथ में भगवा झंडा लेकर अयोध्या के यात्रा पर निकले हुए हैं. युवकों का मानना है कि 6 दिनों में आयोध्या पहुंच जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Railway Ministry : प्राण प्रतिष्ठा के live telecast के लिए रेलवे ने कसी कमर,…
15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा के स्पीड से स्केटिंग कर रहे है
युवकों ने बताया कि वह प्रतिदिन लगभग 55 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा के स्पीड से स्केटिंग कर रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर यादगार बनाने के लिए तीनों दोस्तों ने एक साथ स्केटिंग करते हुए अयोध्या पहुंचने का प्लान बनाया है. इसके बाद गार्जियन से सहमति मिलने के साथ ही धर्म यात्रा पर निकल पड़े. प्रतिदिन मध्यम गति से 7 से 9 घंटे तक स्केटिंग करने की योजना है. सफर के दौरान मिल रहे समर्थन के लिए भी उन्होंने राम भक्तों का आभार व्यक्त किया.