बेगूसराय, संवाददाता-धनंजय झा: शाहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहो में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या. हत्या का आरोप परिवार के करीबी पर. पारिवारिक विवाद के चलते पिता पुत्र एवं पुत्री की गोली मारी. मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी पुलिस.
मृतक की पहचान साहेब पुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर श्रीनगर निवासी 60 वर्षीय उमेश यादव , 25 वर्षीय राजेश यादव और बेटी 21 वर्षीय नीलू कुमारी के रुप में हुई है.
पिता, पुत्र और पुत्री की हत्या
बेगूसराय में शनिवार की देर शाम हुए ताबड़तोड़ गोलीबारी में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर वार्ड संख्या-9 की है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के श्रीनगर छर्रापट्टी निवासी उमेश यादव के पुत्री लूसी कुमारी की शादी गोविंदपुर वार्ड 9 निवासी संजय यादव के भतीजा ललन यादव के साथ से हुई थी.
इस दौरान संजय यादव के परिवार के लोग अपने रिश्तेदार के यहां बराबर श्रीनगर छर्रापट्टी आती थीं और नीलू भी बराबर अपनी बहन लूसी के घर गोविंदपुर जाती थी. इसी दौरान लूसी के देवर हिमांशु से नजदीकी जान पहचान हो गई.
बेटी को रखने का दबाव बनाने गए थे पिता-पुत्र
जिसमें कुछ दिन पहले नीलू की शादी हिमांशु यादव के साथ हुई थी. लेकिन वह लोग लड़की को रखना नहीं चाहता था. उसी के परिवार में किसी अन्य की शादी होनी थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद आज उमेश यादव अपने पुत्र राजेश कुमार एवं पुत्री नीलू के साथ गोविंदपुर पहुंच गए और घर में रखने का दबाव बनाया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई. तभी तीनों को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद कोहराम मच गया. एसपी मनीष भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi: वाराणसी में न्याय यात्रा छोड़ राहुल वायनाड रवाना, अब रविवार को प्रयागराज…