Monday, December 9, 2024

पंचायत चुनाव लड़ने से रोकने के लिए फिल्मी अंदाज में धमकी, ‘LAST WARNING जो सरपंच बना उसके माथे में मारेंगे गोली’

यमुनानगर (हरियाणा)

चुनाव और अपराध का चोली दामन का साथ हो गया है. चुनाव चाहे छोटे स्तर का हो या बड़े स्तर का,अक्सर आपराधिक तत्वों को यहां अपने रंग दिखाने का मौका मिल ही जाता है. ताजा मामला हरियाणा के यमुनानगर से आया है. हरियाणा में पंचायत चुनाव का अभी ऐलान भी नहीं हुआ है कि पंचायत चुनाव को लेकर अभी से माहौल बिगाड़ने की कोशिश शुरु हो गई है.जगाधरी के गांव मुंसिबल में शुक्रवार देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक बंद दुकान की शटर पर फायरिंग की और दुकान के बाहर एक धमकी भरा खत भी छोड़ गया. अज्ञात शख्स ने खत में लिखा कि अभी तो गोली दीवार में लगी है, अगर गांव का सरपंच बना तो गोली उसके माथे पर मारेंगे. इस घटना बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण है. दुकान के मालिक संजीव का कहना है कि दुकान को बंद करके गए थे जब वापिस आकर देखा तो शटर में 3 राउंड फायरिंग हुई थी.वारदात के बाद गांव मुसिंबल में दहशत का माहौल है. ना सिर्फ दुकानदार सहमे हैं बल्कि आसपास के गांववालों की बेचैनी भी बढ़ गई है.

हलांकि पुलिस का मानना है कि ये हरकत गांव में दहशत फैलाने के मकसद से किया गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी पास क गांव मंधार में भी इसी तरफ से सरपंची की तैयारी कर रहे व्यक्ति पर बदमाशों ने फायरिंग की थी. बाइक सवार दो युवकों ने पड़ोस के गांव मंधार में करीब 15 राउंड फायर किए थे. उसी गांव के हरप्रीत सिंह कुछ समय पहले विदेश से लौटे थे और सरपंच के चुनाव की भी तैयारी कर रहे थे. उसे भी चुनाव लड़ने पर गोली मारने की धमकी दी गई थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news