यमुनानगर (हरियाणा)
चुनाव और अपराध का चोली दामन का साथ हो गया है. चुनाव चाहे छोटे स्तर का हो या बड़े स्तर का,अक्सर आपराधिक तत्वों को यहां अपने रंग दिखाने का मौका मिल ही जाता है. ताजा मामला हरियाणा के यमुनानगर से आया है. हरियाणा में पंचायत चुनाव का अभी ऐलान भी नहीं हुआ है कि पंचायत चुनाव को लेकर अभी से माहौल बिगाड़ने की कोशिश शुरु हो गई है.जगाधरी के गांव मुंसिबल में शुक्रवार देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक बंद दुकान की शटर पर फायरिंग की और दुकान के बाहर एक धमकी भरा खत भी छोड़ गया. अज्ञात शख्स ने खत में लिखा कि अभी तो गोली दीवार में लगी है, अगर गांव का सरपंच बना तो गोली उसके माथे पर मारेंगे. इस घटना बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण है. दुकान के मालिक संजीव का कहना है कि दुकान को बंद करके गए थे जब वापिस आकर देखा तो शटर में 3 राउंड फायरिंग हुई थी.वारदात के बाद गांव मुसिंबल में दहशत का माहौल है. ना सिर्फ दुकानदार सहमे हैं बल्कि आसपास के गांववालों की बेचैनी भी बढ़ गई है.
हलांकि पुलिस का मानना है कि ये हरकत गांव में दहशत फैलाने के मकसद से किया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी पास क गांव मंधार में भी इसी तरफ से सरपंची की तैयारी कर रहे व्यक्ति पर बदमाशों ने फायरिंग की थी. बाइक सवार दो युवकों ने पड़ोस के गांव मंधार में करीब 15 राउंड फायर किए थे. उसी गांव के हरप्रीत सिंह कुछ समय पहले विदेश से लौटे थे और सरपंच के चुनाव की भी तैयारी कर रहे थे. उसे भी चुनाव लड़ने पर गोली मारने की धमकी दी गई थी.
हरियाणा:यमुनानगर के जगधारी के एक गांव मुंसिबल में पंचायत चुनाव लड़ने से रोकने के लिए अज्ञात व्यक्ति ने दी धमकी. फिल्मी अंदाज में एक दुकान के बाहर फायरिंग किया और पर्चा फेंककर कर चुनाव ना लड़ने की धमकी दी.@anilvijminister pic.twitter.com/3zrMf1QLZ8
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 1, 2022