सोमवार को लखनऊ पुलिस को आए एक कॉल से हड़कंप मच गया. कॉल में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को जान से मारने की धमकी दी गई. कहा गया कि सीएम को बम से उड़ा दिया जाएगा. इस कॉल के आने के बाद से यूपी पुलिस हरकत में आ गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही सरगर्मी से उस शख्स की तलाश की जा रही है जिसने ये कॉल किया है.
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया मामला
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ पुलिस कंट्रोल रूम के सीयूजी नंबर पर एक फोन आया, कॉलर ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी. कॉलर ने अपने बारे में कुछ भी नहीं बताया इसलिए पुलिस ने लखनऊ कोतवाली थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. एफआईआर हेड कांस्टेबल उधम सिंह द्वारा दर्ज कराई गई. एफआईआर में लिखा है कि पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल आया था, जिसमें अज्ञात युवक ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा.
पहले भी मिलती रही है सीएम को धमकी
आपको बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ को पहले भी जान से मारने की धमकी मिलती रही है. लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती इसलिए कॉल आने के बाद से धमकी देने वाले की तेजी से तलाश शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. पुलिस पदाधिकारियों का दावा है कि वो जल्द ही फोन करने वाले अज्ञात युवक को गिरफ्तार कर लेंगे.
ये भी पढ़ें-गांधी मैदान में जमकर बरसे तेजस्वी यादव,जन विश्वास महारैली में उमड़ी भीड़, निशाने पर रहे चाचा नीतीश कुमार