नोयडा :भारत और मालदीव के बीच विवाद दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश में नोएडा के एक रेस्टोरेंट ने अजीबोगरीब ऐलान किया है.देश के साथ एकजुटता दिखाने के लिए नोएडा के रेस्टोरेंट ने कहा है कि जो भी ग्राहक अपनी मालदीव की ट्रिप कैंसिल करेगा तो उसे फ्री छोले भटूरे Free Chole Bhature खिलाए जाएंगे.
Free Chole Bhature खिलायेगा मिस्टर भटूरा रेस्टोरेंट
मिस्टर भटूरा रेस्टोरेंट की नोएडा और गाजियाबाद में चेन है.रेस्टोरेंट चेन का कहना है कि अगर कोई ग्राहक उसे अपने मालदीव के कैंसिल टिकट का सबूत देगा तो उसे फ्री छोले भटूरे खिलाए जाएंगे.रेस्टोरेंट के मालिक विजय मिश्रा ने बताया कि इस पहल के जरिए हम लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देना चाहते हैं.हमने स्कीम को शनिवार को शुरू किया था और इसको लेकर प्रतिक्रिया बहुत अच्छी आ रही है.अकेले एनसीआर इलाके में ही 10 लोगों ने स्कीम का फायदा उठाया और सबूत दिखाकर छोले भटूरे खाए हैं. रेस्टोरेंट ने ग्राहक के इस कदम की सराहना की है.रेस्टोरेंट मालिक ने कहा कि अब हम इसे आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं और स्कीम को जनवरी के अंत तक बढ़ा सकते हैं.
भारत-मालदीव में चल रहा है विवाद
जनवरी की शुरुआत में मालद्वीव सरकार के तीन मंत्रियों ने x प्लेटफार्म पर भारतीयों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी लिखी थी. उनके इस कदम के बाद भारत और मालदीव के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया. सोशल मीडिया में बॉयकट मालदीव ट्रेंड चला हुआ है और मालदीव की सरकार को इन तीनों मंत्रियों को बर्खास्त करना पड़ा. आम लोगों के साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने भी भारत के साथ एकजुटता दिखाते हुए न सिर्फ कड़ी आलोचना की बल्कि लक्षद्वीप में टूरिज्म को प्रमोट भी किया.इन सितारों की लिस्ट में अक्षय कुमार,श्रद्धा कपूर,सलमान खान जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.