इन दिनों चारों तरफ 95 वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की धूम है . इस बार का ऑस्कर कई मायनों में भारत के लिए बेहद ख़ास है. एक तरफ कई भारतीय फिल्म ऑस्कर जीतकर देश का मान बढ़ा रही है . वहीँ दूसरी तरफ भारतीय कलाकारों में से एक जो अपने अभिनय और गज़ब की ख़ूबसूरती के लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक काम कर चुकी है . इस बार वो ऑस्कर को होस्ट भी करती दिखेंगी . जी हाँ हम बात कर रहे हैं दीपिका पादुकोण की. इस बार हर तरफ दीपिका का जादू चलता दिखा फिर बात चाहे फीफा वर्ल्ड कप की हो , फिल्म पठान के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की हो या फिर ऑस्कर होस्ट करने की . हर मौके पर दीपिका ने अपना और अपने देश का नाम आगे बढ़ाया है .
वैसे तो इस बार ऑस्कर में ड्वेन जॉनसन, एमिली ब्लंट, रिज अहमद, ग्लेन क्लोज, सैमुअल एल जैक्सन, माइकल बी जॉर्डन और जोनाथन मेजर्स ने ऑस्कर के मंच को पूरी दुनिया के सामने पेश किया लेकिन इन प्रस्तुतकर्ताओं में एक नाम और शामिल है. वो नाम है अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का . दीपिका इस इवेंट में ऑल-ब्लैक अटायर के साथ क्लासिक हॉलीवुड लुक में नज़र आई . जो उनपर बेहद खूबसूरत लग रहा था .
View this post on Instagram
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर रेड कार्पेट से अपने ख़ास लुक को शेयर किया. जिसमें वह पुराने हॉलीवुड ग्लैमर को कैरी करते हुए नज़र आई. ऑफ-शोल्डर जेट-ब्लैक गाउन में दीपिका किसी खूबसूरत पारी से कम नहीं लग रही थी .
बेहद खास था दीपिका का पहनावा
अब उनके पहनावे की खासियत बताएं तो उनके गाउन में एक प्लंजिंग डिजाइन के साथ एक ऑफ-द-शोल्डर नेकलाइन थी, जिसकी बाहों पर ड्रेपिंग्स, संलग्न ओपेरा दस्ताने के साथ पूरी लंबाई की आस्तीन, एक फिट बस्ट, कॉसेर्टेड चोली, सिने हुए धड़, फिगर-हगिंग फिटिंग और एक मरमेड-स्टाइल प्लीटेड थी. कुल मिलकर इस ड्रेस में दीपिका ने रेड कारपेट पर अपने जलवे से आग लगा दी .
अपने गाऊन के साथ उन्होंने स्टेटमेंट रिंग्स, ब्रेसलेट और नेकलेस के साथ डायमंड ज्वेलरी भी पहनी हुई थी. 2017 की xxx ‘रिटर्न ऑफ एलेग्जेंडर केज’ के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के बाद दीपिका पादुकोण इस साल ऑस्कर की शुरुआत कर रही हैं. एक भारतीय होने के नाते ये अपने आप में बहुत बड़ा सम्मान है . जो दीपिका के जरोईए पूरे देश को मिल रहा है .
वैसे ये कोई पहली बार नहीं है. पिछले कुछ वक्त में अभिनेत्री ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत और भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व किया है. फिर बात चाहे 2022 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी सदस्यों में से एक होने का होआ या फिर अबू धाबी में फीफा वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत करने की हो .
ये फिल्में लेकर आई ऑस्कर
वैसे बात अगर ऑस्कर विजयता की करें तो इस बार 95 वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में ऑस्कर हासिल किया है.
Congratulations to the entire team of ‘The Elephant Whisperers’ on winning an Oscar in the category of “Best Documentary Short Subject”.
India is extremely proud of this achievement as it highlights the true creative potential of Indian Cinema.#Oscar #TheElephantWhisperers pic.twitter.com/tc8huBHRro
— Sambit Patra (@sambitswaraj) March 13, 2023
Heartiest congratulations to @EarthSpectrum, @guneetm and the entire team of ‘The Elephant Whisperers' for winning the Oscar.
These two women have made India 🇮🇳 proud with their heart-warming showcase of the beauty and importance of wildlife conservation. pic.twitter.com/Ckj2oJMTBa
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 13, 2023
इसके अलावा RRR फिल्म के नाटू नाटू या नाचो नाचो गाने ने ऑस्कर 2023 जीत लिया है. ऑस्कर की सर्वश्रेष्ठ गीत श्रेणी में जीत हासिल कर नाटू नाटू किसी भी भारतीय प्रोडक्शन का पहला गीत बन गया है.
We’re blessed that #RRRMovie is the first feature film to bring INDIA's first ever #Oscar in the Best Song Category with #NaatuNaatu! 💪🏻
No words can describe this surreal moment. 🙏🏻
Dedicating this to all our amazing fans across the world. THANK YOU!! ❤️❤️❤️
JAI HIND!🇮🇳 pic.twitter.com/9g5izBCUks
— RRR Movie (@RRRMovie) March 13, 2023