इस साल दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे वर्ल्ड बुक फेयर 2023 में वैसे तो कई किताबे आई . कई नई किताबे और नए लेखक दुनिया के सामने अपनी कला को शब्दों के ज़रिये उकेरते हुए किताबों के माध्यम से सामने आये. इन्ही में से एक किताब ऐसी थी जो ना केवल आकर्षण का केंद्र बनी. बल्कि बुक लांच में केंद्रीय मंत्री ने शिरकत कर इस समारोह को और भी यादगार बना दिया . जी हाँ हम बात कर रहे हैं भारत की वैक्सीन विकास गाथा की जिसे लिखा है 95 बैच के IAS सज्जन सिंह यादव ने जो फ़िलहाल एडिशनल सेक्रेटरी, मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस , Govt of India.. उनकी किताब के विमोचन में केन्द्रमंत्री मनसुख माण्डवीया और हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे .
इस बीच किताब विमोचन समारोह में सज्जन सिंह यादव के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे . अब बात किताब की करें तो भारत की वैक्सीन विकास गाथा महज़ एक किताब नहीं बल्कि उस ऐतिहासिक सफर का वो प्रमाण है जो आने वाली कई पीढ़ियां सदियों तक याद रखेगी . ये कहानी है उस सफर की जिसमें भारत देश के साइंटिस्ट और डॉक्टर्स ने मिलकर ना केवल प्रलय रुपी महामारी कोरोना को परास्त करने के लिए वैक्सीन बनाई बल्कि उन सबके मुँह पर ताला भी जड़ा जो ये कहते थे कि भारत वैक्सीन नहीं बना पायेगा .
ये किताब किसी ऐतिहासिक ग्रन्थ से कम नहीं है जो भारत के एक ऐसे महान कार्य को ना केवल हमेशा के लिए किताब में जीवित रखेगा बल्कि वो मेहनत, वो लगन , वो त्याग जो तमाम कोरोना वारियर्स ने हमारे लिए किया उसका लिखित दस्तावेज़ है. ‘भारत की वैक्सीन विकास गाथा’. वीडियो पर अपनी राये जरूर बताएं और आज ही अपने नज़दीकी बुक स्टोर्स पर जाकर इस किताब को एक बार जरूर पढ़ें ये किताब अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों भाषाओँ में उपलब्ध है.