Sunday, January 12, 2025

NDA Meet: NDA की बैठक में पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना ‘ये गठबंधन नहीं मजबूरी है’

दिल्ली   प्रधानमंत्री मोदी ने  मंगलवार को दिल्ली के अशोका होटल में 38 दलों के साथ बैठक की. संयुक्त विपक्ष के 26 दलों के सामने पीएम मोदी ने नये पुराने सब मिलकर 38 दलों को बैठक के लिए बुलाया. शाम से ही सहयोगियों का आना शुरु हो गया. बिहार से जीनतन राम मांझी , चिराग पासवान से लेकर यूपी से ओम प्रकाश राजभर, महाराष्ट्र से अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल भी बैठक का हिस्सा बनने पहुंचे

विपक्ष की बैठछक रहा चर्चा का विषय

बैठक में पीएम मोदी ने आने वाले लोकसभा चुनावों पर तो बात की लेकिन सबसे ज्यादा फोकस विपक्ष की बैठक पर रहा.बैठक के बाद तमाम सहयोगी दलों को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी “INDIA” पर जम कर हमला बोला.

हमने देश को गलत हाथों में जाने से बचाया – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने देश को गलत हाथों मे जाने देने से बचाया. NDA के सहयोगी शांति प्रिय हैं. हमेशा शांति कायम रखने की कोशिश करते हैं. वहीं पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रणब मुखर्जी जीवन भर कांग्रेस में रहे लेकिन NDA की सरकार ने उन्हें भारत रत्न दिया , कांग्रेस ने ये सोचा भी नहीं. एनडीए की सरकार ने मुलायम सिंह, गुलाम नबी, शऱद यादव , तरुण गोगोई और ना जाने कितने विपक्षी नेताओं को सम्मान दिया. ये काम NDA सरकार ही कर सकती है.

विपक्ष मिशन के लिए नहीं मजबूरी के लिए गठबंधन कर रहा है – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान जम कर विपक्ष पर वार किया. पीएम ने कहा कि एनडीए मजबूरियों का गठबंधन नहीं बल्कि योगदान का प्रतीक है.लेकिन ये जो गठबंधन है वो किसी मिशन के लिए नहीं बल्कि अपने आप को बचाये रखने की मजबूरी के तहत बनाई गई है और जब इस तरह से कोई गठबंधन बनता है तो देश को नुकसान होता है .

पीएम मोदी ने एक बार फिर से दोहराया कि जनता ने 2024 के लिए अपना मन बना लिया है. जनता ने NDA को 2014 में 38 फीसदी का वोट शेयर दिया था और 2019 में 45 फीसदी और 2024 में उसे 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिलेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news