नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal को फिर से ईडी ने 22 दिसम्बर को समन भेजा है. प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के सीएम को तीसरा समन भेजा है, उन्हें 3 जनवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल को 18 दिसंबर को समन जारी किया था और 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था. केजरीवाल पेशी की जगह पंजाब के होशियारपुर में 10 दिन के लिए रवाना हो गए थे.
Arvind Kejriwal को मनी लांड्रिंग केस के लिए बुलाया था
ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली के शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. केजरीवाल ने दिए गए समन को राजनीति से प्रेरित और गैर जरूरी करार दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि वह हर कानूनी समन मानने को तैयार हैं, लेकिन ईडी का यह समन भी पिछले समन की तरह गैर कानूनी है.
ईडी की चार्जशीट में केजरीवाल का नाम
दिल्ली शराब घोटाला मामले में दो केंद्रीय जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं. 16 अप्रैल के बाद ईडी ने उन्हें 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं गए. केजरीवाल को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत समन जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के बाद एजेंसी मुख्यमंत्री का बयान दर्ज करेगी. ईडी ने मामले में दाखिल अपने आरोप पत्रों में कई बार केजरीवाल के नाम का उल्लेख कर चुकी है. CBI ने 16 अप्रैल को केजरीवाल से तकरीबन 9 घंटे तक पूछताछ की थी.
ये भी पढ़ें-Wrestler Protest: साक्षी मलिक और बजंरग पुनिया ने मिलने पहुंची प्रिंयंका गांधी, कहा- बतौर महिला मिलने आई हूं