तिहाड़ जेल के सीसीटीवी कैमरे का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन का है. इस बार वीडियो में सत्येंद्र जैन निलंबित जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें अजीत कुमार को ईडी की शिकायत के बाद उनके पद से हटा दिया गया था. ईडी ने अजीत कुमार पर जेल में सत्येंद्र जैन को सुविधाएं देने का आरोप लगाया था.
इससे पहले तिहाड़ जेल सीसीटीवी कैमरे के 2 और वीडियो सामने आए है. एक वीडियो में सतेंद्र जैन मालिश कराते नज़र आए थे. जिसपर आम आदमी पार्टी ने कहा था कि उनको जेल में चोट लग गई है और वो डॉक्टर की सलाह पर मालिश करवा रहे है. दूसरा वीडियो सतेंद्र जैन के सीबीआई कोर्ट में ये शिकायत दर्ज कराने के बाद सामने आया था कि उन्हें जेल में भरपेट खाना नहीं दिया जा रहा है. इस वीडियो में सतेंद्र जैन होटल का खाना खाते नज़र आ रहे थे. तो ताज़ा वीडियो सामने आया है उसे 12 सिंतबर का बताया जा रहा है.
#WATCH | More CCTV visuals of jailed Delhi Minister and AAP leader Satyendar Jain in Tihar jail come out: Sources pic.twitter.com/4c6YdJ2bAL
— ANI (@ANI) November 26, 2022
परवेश वर्मा का अरविंद केजरीवाल पर हमला
बीजेपी सतेंद्र जैन क बहाने केजरीवाल पर निशाना साध रही है. ताजा वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने एक ट्वीट किया है. वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा है- “मैं पहले दिन से कह रहा हूँ कि यह भ्रष्टाचारी अपने मन्त्रीपद का दुरुपयोग कर रहा है, कहीं सत्येंद्र जैन अरविंद केजरीवाल की पोल ना खोल दे इसलिए अपने पापों को दबाने के लिए केजरीवाल इन्हें ये सुविधा दिला रहा है.”