अयोध्या:राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम Prana Pratistha Program का आज पांचवां दिन है.आज से अयोध्या में बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. अब अयोध्या केवल वही आ सकते हैं जिन्हें राम मंदिर ट्रस्ट की और से इनविटेशन मिला है. ऐसे कई VVIP मेहमान अब अयोध्या आयेंगे.
Prana Pratistha Program तक कई मार्ग प्रतिबंधित
प्राण प्रतिष्ठा के माहौल को देखते हुए यातायात को लेकर भी सावधानी बरती जा रही है.19 जनवरी से अगले आदेश पर अयोध्या में ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है.कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है.इमरजेंसी की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एम्बुलेंस, स्कूल वाहन,फायर सर्विस,शव वाहन आदि को पुलिस निकालेगी.इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
ये रूट रहेंगे डाइवर्ट
19 जनवरी से जिन जगहों पर भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया है उनमें गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को कौड़ी राम से आजमगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे डायवर्ट किया है.बासी मेहदावल,डुमरियागंज, गोंडा, जरनल रोड़, चौकाघाट से सफदरजंग और लखनऊ डायवर्ट किया गया है.लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहन रामसनेही घाट से हैदरगढ़ से जा सकेंगे.कानपुर की ओर से आने वाले वाहन फतेहपुर,लालगंज कस्बा से शिवगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जा सकेंगे.
बिना निमंत्रण के किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं
इसके अलावा अयोध्या से होकर जाने वाली रोडवेज बसों को 21 और 22 जनवरी को किसी दूसरे रूट पर भेजा जाएगा.अयोध्या टर्मिनेट होने वाली रोडवेज की बसों की इन दोनों दिनों में एंट्री नही होगी.22 जनवरी को अयोध्या धाम जंक्शन पर कोई ट्रेन नहीं रुकेगी.इसके अलावा अयोध्या में बिना निमंत्रण के कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नही कर सकेगा.स्थानीय लोगों को भी पास जारी किए गए हैं.बिना पहचान के कोई भी यहां से वहां नही जा सकेगा.ये सब पुख्ता इंतजाम राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किये गए हैं.