Monday, December 23, 2024

रोनाल्डो और मेसी के बीच सबसे बड़ा मुकाबला होने से पहले टूटे ये रिकॉर्ड, जानिए फुटबॉल मैच से जुड़ी हर जानकारी

फुटबॉल जगत के दो महान खिलाड़ी फिर एक बार एक दूसरे से टकराने जा रहे हैं . ये कमाल का फुटबॉल मैच होने वाला है सऊदी अरब के रियाद शहर में जहां फिर एक बार फुटबॉल जगत के दो दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक दूसरे को कड़ी चुनौती देते हुए दिखाई देंगे. जहां फिर एक बार फुटबॉल का जादू दुनिया भर के लोगों को दिखाएंगे.

रोनाल्डो और मेसी के बीच फिर होगा यादगार मैच

दरअसल, पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) फुटबॉल क्लब इस हफ्ते सऊदी अरब के दौरे पर है. इस दौरान वह रियाद एसटी-11 के खिलाफ एक मैच खेलेगा. इसी मैच में यह रोनाल्डो और मेसी दोनों दिग्गज आमने-सामने होंगे. लियोनल मेसी फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन की ओर से खेलते हैं. वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस बार यूरोपियन फुटबॉल सर्किट छोड़कर सऊदी अरब के क्लब अल नासर को जॉइन कर चुके हैं. उसी की तरफ से खेलेंगे. बता दें रियाद का यह फुटबॉल क्लब इसी शहर के एक और क्लब अल हिलाल के साथ मिलकर PSG का सामना करेगा. अल नासर और अल हिलाल की कम्बाइंड टीम ‘रियाद एसटी-11’ का एलान भी हो गया है. वहीं PSG के खिलाफ क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस टीम को लीड करेंगे.

टिकट के लिए 2 मिलियन रिक्वेस्ट

ये मैच शुरू होने से पहले ही इतिहास रच चूका है . इस मुकाबले का इंतज़ार लोगों को इतना ज्यादा था कि मुकाबले को देखने के लिए ऑनलाइन 20 लाख टिकट रिक्वेस्ट आईं थीं. सिर्फ इतना ही नहीं इस मैच की VIP टिकटों की नीलामी की कीमत काफी ज्यादा चौंकाने वाली है. इस मैच की VIP टिकट मंगलवार को हुई नीलामी में 2.66 मिलियन डॉलर तक बिकी. गोल्डन टिकट की बोली की शुरुआत लगभग 4.4 करोड़ रुपये से हुई. वहीं इसके बाद अभी तक मैच के लिए वीआईपी “बियॉन्ड इमेजिनेशन” टिकट यानी गोल्डन टिकट की बोली 10 मिलियन रियाल यानी लगभग 22 करोड़ रुपये की बोली लग चुकी है.

10 सालों से एक दूसरे से जारी है जंग

वैसे जानकारी के लिए बता दें रोनाल्डो और मेसी के बीच पिछले 10 सालों में सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर होने की जंग रही है. दोनों एक दूसरे को पछाड़ने की फिराक में रहते हैं . यह दोनों खिलाड़ी बारी-बारी से बलून डी’ओर अवॉर्ड जीतते रहे हैं. दोनों खिलाड़ी पहले स्पेन की ला लीगा में खेलते थे, जहां मेसी बार्सिलोना और रोनाल्डो रियल मैड्रिड की ओर से नजर आते थे. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई मुकाबले खेले हैं. दोनों खिलाड़ी तीन साल बाद यानी दिसंबर 2020 के बाद पहली बार इस मैच में आमने-सामने होंगे.

मैच में रोनाल्डो और मेसी के अलावा ये खिलाड़ी भी हैं शामिल

वैसे आपको जानकर काफी ख़ुशी होगी कि इस मैच में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और रियाद एसटी इलेवन (Riyadh ST XI) के बीच खेल में किलियन एमबापे, सर्जियो रामोस और नेमार जैसे खिलाड़ी भी शामिल होंगे. ये तीनों खिलाड़ी PSG का हिस्सा हैं. इसके अलावा फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के खिलाफ उलटफेर वाले मैच में गोल करने वाले सऊदी के सलेम अल-दावसारी और सऊद अब्दुलहामिद भी खेलेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news